Mumbai , 30 जुलाई . Mumbai सीमा शुल्क विभाग के हवाई अड्डा आयुक्तालय के अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई की. Mumbai कस्टम्स ने 8 करोड़ के ड्रग्स को बरामद किया और इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया.
सूचना के आधार पर Mumbai कस्टम्स ऑफिसरों ने ड्यूटी के दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (सीएसएमआई) पर बैंकॉक से आई फ्लाइट नंबर वीज़ी760 से आए तीन यात्रियों को रोका. सामान की जांच के दौरान अधिकारियों ने 1.990 किलोग्राम संदिग्ध हाइड्रोपोनिक वीड (मारिजुआना) बरामद किया, जिसका बाजार मूल्य लगभग 2 करोड़ रुपए है.
यात्रियों द्वारा ढोए जा रहे ट्रॉली बैग में रखे वैक्यूम सीलबंद काले और पारदर्शी प्लास्टिक के पैकेटों में मादक पदार्थ छिपाए गए थे. Mumbai कस्टम्स ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
वहीं, एक अन्य मामले में सीमा शुल्क अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर फ्लाइट नंबर 6ई1060 से बैंकॉक से आ रहे 1 यात्री को रोका. लगेज की जांच में अधिकारियों ने 6.022 किलोग्राम संदिग्ध हाइड्रोपोनिक वीड (मारिजुआना) बरामद किया, जिसका बाजार मूल्य लगभग 6 करोड़ रुपए है. जांच टीम ने उस यात्री को गिरफ्तार कर लिया.
इस तरह सीमा शुल्क अधिकारियों ने 8.012 किलोग्राम वजन के संदिग्ध एनडीपीएस (हाइड्रोपोनिक वीड) की जब्ती की, जिसकी कीमत 8 करोड़ रुपए है.
–
डीकेपी/
The post मुंबई कस्टम्स की बड़ी कार्रवाई, 8 करोड़ के नशीले पदार्थ जब्त, 4 गिरफ्तार appeared first on indias news.
You may also like
डूंगरगढ़ की युवती ने माता-पिता से भागकर प्रेमी के साथ सुरक्षा की गुहार लगाई
What Is CRIB Antigen Blood In Hindi: जानिए क्या है सीआरआईबी एंटीजन ब्लड?, दुनिया में पहली बार भारत की महिला में मिला
Video: बॉक्सिंग रिंग में दो रोबोट्स की लड़ाई, चले लात-घूंसे! वायरल वीडियो देख हैरान हुए नेटिज़न्स
श्रीलंका T20I सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड: पृथ्वी और ईशान की वापसी
70 के बुड्ढे से घरवालोंˈ ने करवा दी शादी दुल्हन ने फिर जो किया सोच भी नहीं सकते आप देखें Video