आसनसोल, 28 जुलाई . पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने पाकिस्तान को ‘क्लीन चिट’ दे दिया. उन्होंने हाल ही में पूछा कि कैसे मान लिया जाए कि आतंकवादी पाकिस्तान से ही आए थे, जिस पर भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पाकिस्तान को अच्छा साबित करने की कोशिश कर रही है. यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.
भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने से बातचीत के दौरान कहा कि चिदंबरम और कांग्रेस को हर समय पाकिस्तान को प्रोटेक्ट करने की इच्छा क्यों है. आज जो भी आतंकवादी घटनाएं कश्मीर में हो रही हैं, वह पाकिस्तान ही करवा रहा है, हमारी इंटेलिजेंस के पास इस बात के सबूत हैं. यह बहुत ही चौंकाने और दुख देने वाली बात है कि हमारे देश के नेता पी. चिदंबरम पाकिस्तान को अच्छा साबित करने की कोशिश कर रहे हैं. यह कांग्रेस की फितरत रही है.
उन्होंने कहा कि नरसिम्हा राव ने यूएन में एक ऐसे समझौते पर हस्ताक्षर किए थे कि जब भी भारत की तरफ से कोई गतिविधि की जाएगी तो पाकिस्तान को पहले बताया जाएगा. कांग्रेस का पाकिस्तान की तरफ झुकाव आज दोबारा सामने आ गया है. 26 लोगों को आतंकवादियों ने मार दिया. भारतीय सेना ने कार्रवाई करते हुए आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया. इसके लिए कांग्रेस को भारतीय सेना को धन्यवाद देना चाहिए था. यह बहुत दुखद है कि कांग्रेस हमेशा से पाकिस्तान के सपोर्ट में रही है.
अग्निमित्रा पॉल ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के बांग्लादेश को भारत से बेहतर बताने वाले बयान पर कहा कि क्या अब हमें महुआ मोइत्रा से ऐसे बयान सुनने चाहिए? वही महुआ मोइत्रा जिन्होंने कथित तौर पर नकदी और उपहारों के लिए अपना संसदीय पासवर्ड बेचा और देश की सुरक्षा से समझौता किया? बांग्लादेश की क्या हालत है, वह आपके और हमारे मुख्यमंत्री ने भी बोला है कि कोई अगर ठक-ठक करे तो सबको बंगाल में आने दीजिए.
–
एएसएच/एबीएम
The post कांग्रेस पाकिस्तान को अच्छा साबित करने की कोशिश कर रही है : अग्निमित्रा पॉल appeared first on indias news.
You may also like
सऊदी अरब के शेख से शादी से इनकार पर युवती की आबरू पर संकट
पैसे की वजह से BCCI ने… IND vs PAK मैच पर रविचंद्रन अश्विन के नाम पर हो गया कांड, सामने आया बडा फर्जीवाड़ा
ओसामा जी के बाद अब लोकसभा में मसूद अजहर साहब! इस बार NDA की टीम के नेता की ही जुबान फिसली
एक फोन कॉल सार्वजनिक करने से अचानक बढ़ा तनाव... थाईलैंड-कंबोडिया जंग से निकले कई सबक
शनि देव की प्रसन्नता के संकेत: जानें शुभ संकेतों के बारे में