वाराणसी, 7 नवंबर . चार नई वंदे India Express Trainों को हरी झंडी दिखाने से एक दिन पहले, Prime Minister Narendra Modi Friday को वाराणसी पहुंचे. वहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. सोशल पीएम मोदी ने लोगों के इस प्यार के लिए शुक्रिया अदा किया.
पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट में कहा, “आज बिहार के कार्यक्रमों के बाद काशी आना हुआ, जहां मेरे परिवारजनों के भव्य स्वागत ने अभिभूत कर दिया.”
उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, “बाबा विश्वनाथ की नगरी से कल 8 नवंबर को सुबह करीब 8:15 बजे बनारस-खजुराहो रूट के साथ ही चार नई वंदे India Express Trainों को हरी झंडी दिखाने का सौभाग्य मिलेगा. इनसे देश के कई हिस्सों में लोगों का सफर ज्यादा सुगम और सुरक्षित होगा, वहीं पर्यटन और व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा.”
नई वंदे India Express Trainों को हरी झंडी दिखाना देश के मॉडर्न रेल इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा. इससे वाराणसी को भी बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी. बनारस-खजुराहो वंदे India ट्रेन इस रूट पर डायरेक्ट कनेक्टिविटी देगी और मौजूदा स्पेशल ट्रेनों की तुलना में करीब 2 घंटे 40 मिनट का समय बचाएगी.
यह ट्रेन India के प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों जैसे वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट और खजुराहो को जोड़ेगी. इससे धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और तीर्थयात्रियों व यात्रियों को यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल खजुराहो तक तेज, आधुनिक और आरामदायक सफर मिलेगा.
Prime Minister मोदी की सोच को पूरा करते हुए यह ट्रेन लोगों को बेहतर, तेज और आरामदायक रेल सेवा देगी. अन्य नई वंदे India ट्रेनें Lucknow-सहारनपुर, फिरोजपुर-दिल्ली और एर्नाकुलम-Bengaluru रूट पर चलेंगी. ये ट्रेनें यात्रा का समय कम करके क्षेत्रीय आवागमन, पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देंगी.
Lucknow-सहारनपुर वंदे India करीब 7 घंटे 45 मिनट में यात्रा पूरी करेगी और 1 घंटे का समय बचाएगी. इससे Lucknow, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, बिजनौर और सहारनपुर के यात्रियों को फायदा होगा. रुड़की के रास्ते हरिद्वार जाना भी आसान हो जाएगा. यह ट्रेन मध्य और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेज और सुगम यात्रा सुनिश्चित करके क्षेत्रीय विकास में मदद करेगी.
फिरोजपुर-दिल्ली वंदे India इस रूट की सबसे तेज ट्रेन होगी और सिर्फ 6 घंटे 40 मिनट में यात्रा पूरी करेगी. यह दिल्ली को पंजाब के प्रमुख शहरों फिरोजपुर, बठिंडा और पटियाला से बेहतर जोड़ेगी.
–
पीएसके
You may also like

कैसी है कटरीना कैफ और उनके बच्चे की तबीयत? अस्पताल ने जारी की हेल्थ अपडेट, इन सितारों के घर जल्द गूंजेगी किलकारी

'गर्भावस्था का सफर आसान नहीं था', निधि झा ने साझा किया भावुक पोस्ट

विशाखपटनम नौसेना जासूसी मामले में एनआईए की अदालत ने दो आरोपियों को सुनाई सजा

मध्य प्रदेश : पुलिसकर्मी की लापरवाही से हादसा, एक की मौत, चार गंभीर

राजगढ़ः जमीन विवाद पर दो पक्षों के बीच चली फर्सी-तलवार,पांच से अधिक घायल




