Mumbai , 11 अक्टूबर . Mumbai की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा किया. Police ने खुद को आईएएस अधिकारी बताने वाले एक ठग को गिरफ्तार किया है, जो अब तक 36 नौकरी के इच्छुक युवाओं से कुल 2.88 करोड़ रुपए की ठगी कर चुका है.
आरोपी की पहचान सोलापुर जिले के बार्शी निवासी 35 वर्षीय नीलेश राठौड़ के रूप में हुई है. वह खुद को स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी) में उप सचिव बताकर लोगों को Governmentी नौकरी का झांसा देता था. Mumbai Police की जांच में सामने आया है कि उसने आयकर विभाग में इंस्पेक्टर और सहायक जैसे पदों के लिए फर्जी भर्तियों का झांसा देकर लाखों रुपए वसूले.
सहार Police स्टेशन में आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 318, 319, 336, 338 और 340 के तहत केस दर्ज किया गया है.
यह मामला तब सामने आया जब नवी Mumbai निवासी संतोष खरपुड़े ने शिकायत दर्ज करवाई. उन्होंने बताया कि आरोपी ने उनसे और अन्य कई उम्मीदवारों से बड़ी रकम वसूली. सहायक पद के लिए 4 लाख और निरीक्षक पद के लिए 6 लाख रुपए की मांग की गई थी.
नीलेश राठौड़ ने मई 2023 में अंधेरी ईस्ट के एक होटल में इंटरव्यू का नाटक रचा और हर उम्मीदवार से करीब 10 लाख रुपए वसूल लिए. आरोपी ने फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिए, Governmentी अस्पतालों में फर्जी मेडिकल जांच कराई और Police वेरिफिकेशन के जाली दस्तावेज भी उपलब्ध कराए ताकि पूरी प्रक्रिया असली लगे.
कुछ महीनों तक जब पीड़ितों को नियुक्ति पत्र नहीं मिला, तो उन्होंने खुद आयकर विभाग से संपर्क किया और उन्हें पता चला कि ऐसी कोई भर्ती प्रक्रिया चल ही नहीं रही है.
जब पीड़ितों ने राठौड़ से जवाब मांगा, तो उसने शुरुआत में पैसे लौटाने का वादा किया, लेकिन बाद में कॉल और मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया. इसके बाद सहार Police स्टेशन में मामला दर्ज हुआ और ईओडब्ल्यू ने जांच शुरू की.
जांच में यह भी सामने आया है कि राठौड़ ने कई फर्जी दस्तावेज तैयार किए और यह तक दावा किया कि वह दिल्ली में अपने संपर्कों के जरिए भारतीय सेना में भी नौकरी दिलवा सकता है.
Mumbai Police ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है और मामले की गहराई से जांच जारी है. Police अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या आरोपी के साथ और लोग भी इस ठगी में शामिल थे.
–
वीकेयू/एएस
You may also like
चाय पीना आदत नहीं, शरीर के लिए रोज़` का जहर है! राजीव दीक्षित जी के आयुर्वेदिक विचार पर आधारित..
चीनी बिजनेसमैन को लूटने बंदूक लेकर आए थे चोर, जैसे ही चली गोली, लगा- खेल खत्म, फिर हुआ चमत्कार
छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा ऐलान, इस तारीख से होगी धान की खरीद, मिलेगा रिकॉर्ड समर्थन मूल्य
मेरा भाई लोको पायलट, 1AC में बेटिकट सफर कर रही थी महिला, TTE ने पूछा टिकट तो उल्टा उसी से भिड़ गई
क्या है मराठी सीरीज 'बाई तुझ्यापायी' की कहानी? जानें इस दिलचस्प प्रोजेक्ट के बारे में!