Patna, 7 सितंबर . भाजपा नेता संजय मयूख ने बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को जनता का समर्थन नहीं मिला. इसी कारण बिहार के लोगों को अपमानित किया जा रहा है.
मयूख ने दावा किया कि बिहार की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए को फिर से सत्ता में लाएगी और तेजस्वी यादव को सलाह दी कि वे अपना नेता प्रतिपक्ष का पद बचाने पर ध्यान दें.
से बातचीत के दौरान उन्होंने इंडिया ब्लॉक, विशेष रूप से तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर बिहार के लोगों के अपमान का आरोप लगाते हुए हमला बोला.
उन्होंने कहा कि गठबंधन ने बिहार के लोगों को अपमानित करने की ठेकेदारी ले ली है. उन्होंने केरल कांग्रेस के उस पोस्ट का हवाला दिया, जिसमें बिहार की तुलना बीड़ी से की गई, इसे बिहार का अपमान बताया.
उन्होंने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान दरभंगा में Prime Minister के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी को बिहार की संस्कृति और माताओं के सम्मान के खिलाफ बताया.
मयूख ने हजरतबल दरगाह के उद्घाटन पत्थर से अशोक चिह्न हटाए जाने को राष्ट्रीय प्रतीक और सम्राट अशोक के सम्मान पर हमला करार दिया.
उन्होंने पूछा कि तेजस्वी यादव और राहुल गांधी इसकी निंदा क्यों नहीं कर रहे. उन्होंने इसे बिहार के गौरव के खिलाफ एक और अपमान बताया. उन्होंने दावा किया कि ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को जनता का समर्थन नहीं मिला, जिसके कारण गठबंधन हताशा में बिहार के लोगों का अपमान कर रहा है.
उन्होंने तेजस्वी को सलाह दी कि वे नेता प्रतिपक्ष का पद बचाने पर ध्यान दें, क्योंकि बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी.
मयूख ने तेजस्वी के बयानों को खारिज करते हुए कहा कि उनके मंसूबे बर्बाद हो चुके हैं और बिहार की जनता ने जंगलराज को नकार दिया है.
–
डीकेएम/एबीएम
You may also like
देश की साक्षरता दर बढ़कर हुई 80.9 प्रतिशत, हिमाचल बना पूर्ण साक्षर राज्य
एनडीए की बैठक में बोले पीएम मोदी, जीएसटी के लाभ एवं सुधार पर व्यापारियों को जागरूक करें सांसद
बिहार : फरार अपराधियों को दबोचने में जुटी पुलिस, इस साल अब तक 8,823 हार्डकोर अपराधियों को किया गया गिरफ्तार
डिजिटल दुनिया में पली-बढ़ी युवा पीढ़ी, सोशल मीडिया उनके जीवन का अभिन्न हिस्सा: स्वर्ण सिंह
उत्तराखंड में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक उत्तराखंड में लगेगा स्वास्थ्य का महाकुंभ