कटिहार, 5 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान में Chief Minister नीतीश कुमार ताबड़तोड़ सभाएं कर रहे हैं. Chief Minister नीतीश कुमार Wednesday को कटिहार सदर विधानसभा सीट के हसनगंज पहुंचे. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए राजद पर जमकर निशाना साधा.
Chief Minister नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोगों से पहले बिहार में जो Government थी उसने कोई काम नहीं किया था. पहले सड़कों की क्या हालत थी, शाम के बाद घर से लोग नहीं निकलते थे, बराबर हिंदू-मुस्लिम झगड़ा होता था. शिक्षा और स्वास्थ्य की भी स्थिति बुरी थी.
उन्होंने कहा कि जब से हमलोगों को सेवा का मौका मिला है तब से विकास का काम हो रहा है. हमलोगों के आने के बाद सारा विवाद खत्म हुआ. 2006 से कब्रिस्तान की घेराबंदी शुरू कर दी गई. पुराने मंदिरों में भी घेराबंदी का काम शुरू किया गया. हमने सभी समुदायों और जातियों के लिए काम किया है. मदरसों का Governmentीकरण किया गया. मदरसा शिक्षकों को Governmentी शिक्षकों के बराबर वेतन देने का काम शुरू किया गया. स्वास्थ्य सेवाओं में भी सुधार किया गया.
उन्होंने मेडिकल कॉलेज की चर्चा करते हुए कहा कि राजद के शासनकाल में एक भी मेडिकल कॉलेज नहीं खुला. पहले से छह मेडिकल कॉलेज थे. आज 27 मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सड़कों और पुल-पुलियों का निर्माण कराया गया. विकास के कार्य तेजी से कराए गए. उन्होंने नौकरी और रोजगार की चर्चा करते हुए कहा कि 50 लाख लोगों को नौकरी और रोजगार दिया गया है. हम लोगों ने अगले पांच साल में एक करोड़ लोगों को नौकरी और रोजगार देने का निर्णय लिया है.
उन्होंने कहा कि जीविका दीदियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. हर तरह से काम हो रहा है. हमारी Government ने बिना भेदभाव के काम किया है. उन्होंने सामाजिक पेंशन राशि बढ़ाने की भी चर्चा की. उन्होंने बताया कि आज बिजली सभी घरों तक पहुंचा दी गई. अब घरेलू उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली दी जा रही है.
उन्होंने Chief Minister महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं को 10 हजार रुपए दिए जाने की भी चर्चा की और बताया कि Government काम कर ही रही है और केंद्र Government भी मदद कर रही है. बिहार में अब कानून का राज है.
–
एमएनपी/एबीएम
You may also like

उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने छत्तीसगढ़ के 34 अलंकरण से 37 विभूतियों एवं 4 संस्थाओं को किया सम्मानित

बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी देव दीपावली के अनुपम प्रकाश से आलोकित : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

बाढ़ के पानी में खेलना: एक बच्चे की खतरनाक कहानी

दुष्कर्म का आरोपित पुलिस मुठभेड़ में घायल, पैर में गोली लगने के बाद दबोचा गया

जेएससीए के अध्यक्ष को ईडी का समन




