New Delhi, 18 अक्टूबर . धनतेरस और दीपावली के त्योहारी सीजन को देखते हुए दिल्ली Police ने राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. भीड़-भाड़ वाले बाजारों, सार्वजनिक स्थानों और व्यावसायिक केंद्रों में बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है ताकि दिल्लीवासियों को सुरक्षित और खुशहाल त्योहार का अनुभव हो.
दिल्ली Police और केंद्रीय सशस्त्र Police बल (सीएपीएफ) के जवानों की भारी तैनाती की गई है. चांदनी चौक जैसे व्यस्त इलाकों में आज संयुक्त फ्लैग मार्च आयोजित किया गया, जिसका मकसद जनता में विश्वास जगाना और अपराधियों में खौफ पैदा करना है.
दिल्ली यातायात Police ने त्योहारी भीड़ के दौरान सुगम यातायात और पैदल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष उपाय किए हैं. भारी वाहनों की आवाजाही पर नियंत्रण और अधिकतम जनशक्ति की तैनाती की गई है. यातायात सलाह जारी कर जनता से सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने, निजी वाहनों से बचने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई है. निर्दिष्ट पार्किंग स्थल, डायवर्जन और अन्य महत्वपूर्ण निर्देशों की जानकारी भी साझा की गई है.
दिल्ली Police ने अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पैदल गश्त बढ़ा दी है. सभी जिलों में Police की सक्रियता से कानून-व्यवस्था बनाए रखने और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में चोरी, लूट जैसी घटनाओं को रोकने में मदद मिल रही है. प्रमुख बाजारों, रेलवे स्टेशनों और अंतर्राज्यीय बस अड्डों पर तोड़फोड़-रोधी जांच तेज कर दी गई है. Police टीमें और डॉग स्क्वॉड इस कार्य में जुटे हैं. बाजार संघों के सहयोग से भीड़ प्रबंधन के लिए मचान और पीए सिस्टम के जरिए सतर्कता संबंधी घोषणाएं की जा रही हैं.
दिल्ली Police के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि त्योहारी सीजन में भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. चांदनी चौक, सरोजिनी नगर, लाजपत नगर और कमला मार्केट जैसे प्रमुख बाजारों में अतिरिक्त Police बल तैनात किया गया है. cctv कैमरों और ड्रोन की मदद से भी निगरानी की जा रही है.
अधिकारी ने कहा, “हमारा लक्ष्य हर नागरिक को सुरक्षित माहौल देना है. जनता से अपील है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत Police को दें.”
–
एससीएच
You may also like
38 की उम्र में भी जादू बिखेर रहे लियोनेल मेसी, हैट्रिक जड़कर जीता MLS 2025 का गोल्डन बूट
PM Kisan Yojana : चार राज्यों को मिली 21वीं किस्त, बाकी किसानों को करना होगा कितना इंतजार
500 करोड़ के क्लब में शामिल हुई 'कांतारा चैप्टर 1'
टीवी एंकर अंजना ओम कश्यप के खिलाफ शिमला में एफआईआर दर्ज
क्या है इस वायरल वीडियो में दादी की नाराजगी का कारण? जानें पूरी कहानी!