ढाका, 8 अगस्त . बांग्लादेश की आवामी लीग ने Friday को ‘काला दिवस’ के रूप में याद करते हुए मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार पर देश का सत्ता बलपूर्वक हथियाने और संविधान का घोर उल्लंघन करने का आरोप लगाया.
पार्टी ने इस दिन को बांग्लादेश के इतिहास का एक “सबसे काला अध्याय” बताया और कहा कि यह “देश की लोकतांत्रिक संस्थाओं और कानून व्यवस्था तंत्र की सामूहिक विफलता” का प्रतीक है.
आवामी लीग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, “संविधान का उल्लंघन करना शासन की मूल संरचना को ध्वस्त करने और जनता के अधिकारों को छीनने के समान है. इस अमानवीय प्रयास से फासीवादी यूनुस ने देश की शांति और स्थिरता को खतरे में डाल दिया, जिससे एकता और सामाजिक समरसता की नींव हिल गई.”
बयान में यह भी कहा गया कि राजधानी ढाका के हातीर्पुल मुख्य सड़क पर ढाका-8 निर्वाचन क्षेत्र के नागरिकों के साथ मिलकर आवामी लीग ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन सिर्फ सत्ता हथियाने के खिलाफ नहीं था, बल्कि यह संविधान, लोकतंत्र और जनता के अधिकारों की रक्षा की प्रतिबद्धता का प्रतीक था.
पार्टी ने सभी नागरिकों से ‘काला दिवस’ को स्मरण करते हुए लोकतंत्र की रक्षा में एकजुट रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि किसी भी राष्ट्र का विकास तब तक संभव नहीं जब तक वह अपने संविधान का सम्मान नहीं करता.
आवामी लीग ने अपने बयान में कहा, “8 अगस्त को संविधान के विश्वासघात और लोकतंत्र की रक्षा के संकल्प के प्रतीक के रूप में याद किया जाएगा. लोकतंत्र की रक्षा, संविधान की रक्षा, बांग्लादेश की रक्षा, यही हमारा संकल्प है.”
–
डीएससी/
The post आवामी लीग ने मनाया ‘काला दिवस’, कहा- यूनुस सरकार ने किया संविधान का उल्लंघन appeared first on indias news.
You may also like
Russia-America: रूक सकती हैं रूस यूक्रेन जंग, 15 अगस्त को मिलेंगे डोनाल्ड ट्रंप और राष्ट्रपति पुतिन
मुंह खोलकर सोना कैसा है, किसी बीमारी का भी हो सकता है इशारा
Ayurvedic Liver Health : लिवर को हेल्दी रखने का देसी राज, ये 5 चीजें हैं आपके किचन में ही मौजूद
Infected Needles : टैटू और पियर्सिंग से हेपेटाइटिस का खतरा जानें कैसे रहें सुरक्षित
Rakshabandhan 2025: भजनलाल सरकार ने महिलाओं को राखी पर दी बड़ी सौगात, दो दिनों तक कर सकेगी फ्री यात्रा