मुंबई, 6 जुलाई . निर्देशक शिवम नायर इन दिनों हिट वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स’ के नए सीजन को लेकर काफी चर्चा में हैं. उन्होंने समाचार एजेंसी से बात करते हुए शो के मुख्य अभिनेता के के मेनन की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि मेनन हर सीन में गहराई से अभिनय करते हैं. उनके काम करने का तरीका काफी प्रोफेशनल है और वह हर किरदार को पूरी मेहनत से निभाते हैं.
शिवम नायर ने बताया कि उन्होंने ‘स्पेशल ऑप्स’ के नए सीजन को कैसे तैयार किया. साथ ही इसका श्रेय के के मेनन को भी दिया.
निर्देशक ने कहा, “सबसे पहले हमने यह सोचा कि हिम्मत सिंह (जिसका किरदार के के मेनन निभा रहे हैं) की अपनी निजी कहानी और बाकी किरदारों का सफर कैसा होगा. उसी पर हमने सबसे पहले काम शुरू किया. इसके बाद मैंने शो के निर्माता नीरज पांडे से साइबर वॉर की कहानी को लेकर बात की. हमने कई जगहों से जानकारी इकट्ठा की, जिसकी बुनियाद पर पूरी कहानी तैयार हुई.”
उन्होंने बताया कि ‘स्पेशल ऑप्स’ के दूसरे सीजन में हिम्मत सिंह का किरदार पहले से ज्यादा समझदार और अनुभवी दिखाया गया है.
शिवम ने कहा, “ऐसा लगता है जैसे हिम्मत सिंह अब पहले से और समझदार हो गया है. उसने इस बार तीन अलग-अलग कहानियों को बड़ी ही होशियारी से संभाला है. कभी वह खुद मौजूद होता है, तो कभी टीम से बात करके सब कुछ मैनेज करता है. उसने यह सब बहुत खूबसूरती से किया है. उसके किरदार में कोई झिझक या शक नहीं दिखता.”
सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर जासूसी वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स’ के दूसरे पार्ट में एक्टर के के मेनन अपने पुराने किरदार हिम्मत सिंह के रोल में नजर आएंगे.
इससे पहले नायर ने से खास बातचीत में ओटीटी प्लेटफॉर्म के बारे में खुलकर अपने विचार पेश किए थे. उन्होंने कहा था कि ओटीटी एक ऐसा माध्यम है जो कलाकारों और निर्देशकों को आजादी देता है. उन्होंने जानबूझकर ओटीटी की दुनिया में कदम रखा. वह टेलीविजन, फिल्मों और ओटीटी तीनों जगह काम कर चुके हैं, इसलिए वह बेहतर तरीके से समझते हैं कि इन तीनों में क्या फर्क है.
शिवम नायर ने कहा, “मेरे लिए ‘स्पेशल ऑप्स’ के साथ ओटीटी पर काम करना एक बड़ा मौका है. मैं टीवी की दुनिया से आया हूं और मैंने जानबूझकर वहां से आगे बढ़ने का फैसला किया था. सच कहूं तो, मेरे लिए यह एक बहुत अच्छा अवसर रहा है. करीब सात-छह साल पहले जब मैंने टीवी से ब्रेक लिया था, उस वक्त इतनी बड़ी रकम वाला प्रोजेक्ट मिलना मुश्किल था. अगर उस वक्त मुझे ‘स्पेशल ऑप्स’ जितना बड़ा बजट वाला कोई फिल्म प्रोजेक्ट मिलता, तो शायद मैं उसे भी करने को तैयार हो जाता.”
इस सीजन में सैयामी खेर, करण टैकर, विनय पाठक, मेहर विज, मुजम्मिल इब्राहिम, ताहिर राज भसीन और प्रकाश राज भी अहम किरदार निभाते दिखेंगे.
नीरज पांडे की यह वेब सीरीज 11 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी.
–
पीके/एकेजे
You may also like
आकाश दीप के 10 विकेट, गिल की शानदार पारी के दम पर भारत ने इंग्लैंड को 336 रन से हराया
रोटरी प्लैटिनम के अध्यक्ष डॉ. प्रतीक पाण्डेय और सचिव बने सीए संजय तलवार
श्रावण मास की तैयारियां तेज़: काशी विश्वनाथ धाम में सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध
गाजा में इजरायली हमला, 43 फिलिस्तीनियों की मौत
Jamie Smith ने बनाया कमाल रिकॉर्ड, 148 साल में ENG के लिए ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने