Next Story
Newszop

दर्शकों की बदलती रहती है पसंद, युवा चाहते हैं नया और अनोखा कंटेंट : अंजुम फकीह

Send Push

Mumbai , 20 जुलाई . अभिनेत्री अंजुम फकीह ने अपने नए रियलिटी शो ‘छोरियां चलीं गांव’ के साथ एक नई शुरुआत की है. अंजुम का मानना है कि कंटेंट को लेकर समय के साथ दर्शकों की पसंद बदलती रहती है. यंग जनरेशन नए और अनोखे कंटेंट की मांग करती है.

समाचार एजेंसी से बातचीत में उन्होंने आज के युवाओं की कंटेंट को लेकर पसंद और नापसंद पर अपने विचार साझा किए.

अंजुम ने कहा कि दर्शकों की पसंद हर कुछ सालों में बदलती है. आज का युवा ज्यादा मुखर है; वह फ्रेश, अनोखी कहानियों की मांग करता है. उन्होंने कहा, “भारत में प्रतिभा और रचनात्मकता की कोई कमी नहीं है. ‘छोरियां चलीं गांव’ के कॉन्सेप्ट को बनाने वाले को सलाम. हम दर्शकों के लिए कुछ नया और जड़ों से जुड़ा लेकर आए हैं. यह शो शहरों की चमक-दमक से दूर, गांव की असली जिंदगी को दिखाता है, जहां भारत का दिल बसता है. यह शो शहर और गांव दोनों के दर्शकों को पसंद आएगा. इसकी सफलता दर्शकों के हाथ में है. अगर उन्हें पसंद आया, तो यह सालों चलेगा, वरना खत्म हो जाएगा.”

‘छोरियां चली गांव’ को लेकर उत्साहित अंजुम ने बताया कि एक शहरी लड़की होने के नाते, गांव की जिंदगी का अनुभव लेने का मौका उन्हें रोमांचित करता है. उन्होंने कहा, “मैं हमेशा जी टीवी के साथ काम करना चाहती हूं. मेरे सभी हिट किरदार और शो ‘एक था राजा एक थी रानी’, ‘कुंडली भाग्य’, ‘रानी रागेश्वरी’, और ‘सृष्टि’ जी टीवी के ही थे. जब भी जी के साथ काम करने का मौका मिलता है, मैं उस ऑफर को तुरंत स्वीकार कर लेती हूं.”

अंजुम ने शो को रोमांचक बताया. उन्होंने कहा, “ऐसा कॉन्सेप्ट मुझे पहले कभी नहीं दिखा, न भारत में, न विदेश में. दर्शकों को यह देखना अच्छा लगेगा कि शहरी लड़कियां गांव की जिंदगी में कैसे ढलती हैं. मैं खुद उत्साहित और थोड़ी नर्वस हूं. मैं गांव में पैदा हुई थी, लेकिन 15 साल से वहां नहीं गई. अब एक नए गांव में जाना मेरे लिए नया अनुभव है और मुझे नहीं पता कि क्या होगा. यही इसकी खासियत है.”

एमटी/केआर

The post दर्शकों की बदलती रहती है पसंद, युवा चाहते हैं नया और अनोखा कंटेंट : अंजुम फकीह appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now