दिल्ली, 16 मई | पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने इंडिया अलायंस को बिखरता हुआ बताया है. उनके इस बयान का भाजपा के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने समर्थन किया है.
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पी. चिदंबरम के इंडिया अलायंस के बिखरने वाले बयान को कांग्रेस के लिए आईना बताया है. से बात करते हुए पूनावाला ने कहा, “वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. उन्होंने कांग्रेस को सच का सामना करवाया है. इंडिया अलायंस किसी मिशन पर नहीं बना. केवल अपने-अपने भ्रष्टाचार, अपने कमीशन, अपनी महत्वाकांक्षा के लिए ये लोग मोदी के खिलाफ एकजुट हुए हैं. इनके पास न नीति है न नेता.”
पूनावाला ने आगे कहा, “अलायंस की सारी पार्टियां राहुल गांधी को अपने नेता के रूप में अस्वीकार कर चुकी हैं. केरल में कांग्रेस और वामपंथी पार्टी अलग-अलग हैं, दिल्ली में साथ हैं, बंगाल में तृणमूल और कांग्रेस अलग-अलग हैं, दिल्ली में साथ हैं, पंजाब में आप और कांग्रेस अलग हैं और दिल्ली में साथ हैं. कुश्ती और दोस्ती वाला मॉडल नहीं चलता. जनता ऐसे अलायंस को कई बार ध्वस्त कर चुकी है. इसलिए चिदंबरम ने इस बात को स्वीकारा है कि इंडिया अलायंस में फूट है और भाजपा के सामने ये टिक नहीं सकती.”
पूनावाला ने कहा, “कांग्रेस पार्टी ऑल पार्टी मीटिंग में देश और सेना का समर्थन करती है. ऑल पार्टी मीटिंग से निकलते ही उनके नेता पाकिस्तानी रेंजर्स और उनकी सेना की तरह बोलते हैं. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सेना ने अपने शौर्य और पराक्रम का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है. उनके आतंकी ठिकाने नष्ट किए हैं और आतंकियों को मारा है. इसका प्रमाण भी मिल चुका है लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस के कुछ नेता इसका सबूत मांगते हैं. इस ऑपरेशन को शो ऑफ बता रहे हैं. सेना का अपमान करना यही कांग्रेस पार्टी की पहचान है. मोदी विरोध करते-करते कांग्रेस अब सेना के विरोध पर उतर गई है और राष्ट्रीय नीति पर वोट बैंक नीति साध रही है.”
रामगोपाल यादव द्वारा विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर दिए बयान पर शहजाद पूनावाला ने कहा, “सेना का बंटवारा और अपमान समाजवादी पार्टी की पहचान है. जिस सेना के शौर्य और पराक्रम पर पूरा देश गर्व कर रहा है, उसमें रामगोपाल यादव को जाति दिख रही है. व्योमिका सिंह और अन्य सैन्य अधिकारियों के लिए जिस तरह उन्होंने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया है, वो उनकी घटिया मानसिकता को दिखाता है.”
–
पंकज/केआर
You may also like
सलमान रुश्दी पर हमला करने वाले हादी मतर को 25 साल की सज़ा
भारत पाक के बीच तनाव के बाद नेटफ्लिक्स डॉक्युमेंट्री अमेरिकन मैनहंट: ओसामा बिन लादेन के रिलीज़ ने लोगों को किय है रोमांचित....
गायत्री मंत्र पढ़ने का सबसे शुभ समय क्या है? 3 मिनट के वीडियो में जानिए कितनी बार जाप से मिलते है चमत्कारी फायदे
Dahaad Season 2: Sonakshi Sinha और Gulshan Devaiah की वापसी
एलपीजी पाइप को मुंह में डालकर आग लगा दी, दारोगा की बहन की बेरहमी से हत्या