New Delhi, 21 अगस्त . कैरेबियन प्रीमियर लीग के सातवें मैच में एंटिगुआ और बरबुडा फॉल्कंस ने त्रिनबागो नाइट राइडर्स को 8 रन से हरा दिया. एंटिगुआ की जीत में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओबेड मैककॉय ने 4 विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई.
सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में Thursday को खेले गए मुकाबले में त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी. एंटिगुआ और बरबुडा फॉल्कंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 167 रन बनाए.
एंटिगुआ की तरफ से कप्तान इमाद वसीम ने 27 गेंद पर 2 छक्के और 1 चौका लगाते हुए नाबाद 39 रन की पारी खेली. वहीं, फेबियन एलेन ने 20 गेंद पर 3 छक्के और 3 चौके लगाते हुए 45 रन बनाए. विकेटकीपर बल्लेबाज ज्वेल एंड्रयू ने 22 रन बनाए.
त्रिनबागो के लिए नाथन एडवर्ड और ओसामा तारिक ने 2-2 जबकि अकिल हुसैन और मोहम्मद आमिर ने 1-1 विकेट लिए.
त्रिनबागो के लिए 168 रन का लक्ष्य पारी की शुरुआत में मुश्किल नहीं लग रहा था. सलामी बल्लेबाज कोलिन मुनरो ने 18 गेंद पर 44 रन की पारी खेल शुरुआत भी अच्छी दिलाई. लेकिन, बीच के ओवरों में टॉप ऑर्डर के अन्य बल्लेबाजों की असफलता और धीमे स्ट्राइक रेट ने टीम के लिए लक्ष्य को मुश्किल बना दिया. इस वजह से किरोन पोलार्ड की छठे नंबर पर आकर 28 गेंद पर खेली 43 रन की नाबाद पारी भी बेकार चली गई. त्रिनबागो 20 ओवर में 6 विकेट पर 159 रन ही बना सकी.
एंटिगुआ के लिए ओबेड मैककॉय ने शानदार गेंदबाजी की. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 4 ओवर में 39 रन देकर 4 विकेट झटके. रखिम कॉर्नवॉल और शाकिब अल हसन ने 1-1 विकेट लिए.
ओबेड मैककॉय को मैच का श्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया.
–
पीएके/केआर
You may also like
Physical relations: शादी शुदा पुरुष रात में सोने से पहले करले इस चीज के साथ 3 इलायची का सेवन, फिर देखे कमाल
Magnesium Rich Foods : हड्डियों और दिल को बनाएं मजबूत, इन मैग्नीशियम युक्त फूड्स को करें ट्राई!
ट्रेन में अनजान शख्स से दोस्ती महिला को पड़ गई भारी... तीन महीने के मासूम का किया किडनैप, जानें फिर क्या हुआ
हिंद महासागर और ओमान की खाड़ी में ईरान ने बरसाई मिसाइलें, तेहरान ने धमाकेदार अंदाज में शुरू किया अभ्यास, इजरायल की जमी नजर
भारत की विदेश नीति क्या मुश्किल में है? जानिए क्या कह रहे हैं देश-विदेश के एक्सपर्ट्स