Patna, 11 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब तक दोनों गठबंधनों में सीट बंटवारे को लेकर उलझे गणित का सूत्र दोनों पार्टियां नहीं ढूंढ पाई हैं. दोनों गठबंधनों में शामिल दल भले ही सभी कुछ ठीक ठाक होने का दावा कर रहे हैं, लेकिन सीट बंटवारे की घोषणा नहीं की गई है.
इधर, विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एनडीए की एक बैठक आज दिल्ली में होने की चर्चा है, लेकिन एनडीए में शामिल राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख और पूर्व Union Minister उपेंद्र कुशवाहा के social media के एक पोस्ट ने इशारे में बता दिया कि एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर पेंच फंसा हुआ है.
मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने सुबह एक social media पोस्ट में कहा कि सीटों पर वार्ता अभी पूरी नहीं हुई है. पूर्व Union Minister उपेंद्र कुशवाहा ने आज सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर लिखा, “इधर-उधर की खबरों पर मत जाइए. वार्ता अभी पूरी नहीं हुई है. मुझे नहीं पता कि मीडिया में कैसे खबर चल रही है. अगर कोई खबर प्लांट कर रहा है तो यह छल है, धोखा है. आप लोग ऐसे ही सजग रहिए.”
उल्लेखनीय है कि एनडीए के सहयोगी दल भाजपा और जदयू के बीच लगातार बैठकों का दौर जारी है. बताया जा रहा है कि दोनों दलों ने उम्मीदवारों को लेकर चर्चा की है. इससे पहले लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान की भी नाराजगी की खबरें चर्चा में थीं. हालांकि कहा जा रहा है कि उनकी नाराजगी दूर कर दी गई है. लेकिन इसके बाद उपेंद्र कुशवाहा ने एनडीए में खलबली मचा दी है.
उल्लेखनीय है कि यह भी ध्यान दें कि चुनाव आयोग ने सूर्योपासना के महापर्व छठ पूजा के बाद चुनाव की तारीखें तय की हैं. पहले चरण में बिहार में छह नवंबर को 18 जिलों के 121 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे जबकि दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होगा. मतों की गिनती 14 नवंबर को होगी. पहले चरण को लेकर प्रत्याशी अब नामांकन का पर्चा भी भरने लगे हैं.
–
एमएनपी/एएस
You may also like
जमीन दिलाने का झांसा देकर करोड़ो की ठगी, डीसीपी साउथ करेंगे मामले की जांच
अफगानिस्तान में ही अंग्रेज़ों के खिलाफ हमारे बुज़ुर्गों ने निर्वासित सरकार क़ायम की थी : अरशद मदनी
बारिश से खेतों में गिरी फसल, किसान परेशान
अहोई अष्टमी 2025: इन राशियों के लिए खास उपाय, बच्चों की उम्र होगी लंबी!
शतक मारो फिर मिलेगा! जूते के लिए सचिन को करना पड़ा था ये काम, मास्टर-ब्लास्टर ने शेयर की संघर्ष की कहानी