बेतिया, 25 अक्टूबर . बिहार के बेतिया से बड़ी खबर सामने आई है. यहां के सांसद डॉ. संजय जायसवाल से अपराधियों ने दस करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी है, जबकि रंगदारी नहीं देने पर उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई है.
जानकारी के अनुसार, 23 अक्टूबर को दो अलग-अलग नंबर से सांसद के फोन पर अपराधियों ने रंगदारी मांगी. सांसद ने Saturday को नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई. जांच में जुटी Police ने जल्द अपराधियों को पकड़ने का दावा किया है.
Police इस मामले में टीम बनाकर छापेमारी कर रही है. वहीं, सांसद के पुत्र डॉक्टर शिवम जायसवाल को मिली जान की धमकी के बाद Police डिपार्टमेंट में हड़कंप का माहौल है.
बेतिया सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉ. संजय जयसवाल से रंगदारी मांगी गई है. रंगदारी नहीं देने पर उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई है.
उन्होंने बताया कि नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. बहुत जल्द रंगदारी मांगने वाले अपराधी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. Police गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. Police जल्दी खुलासा कर देगी.
सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि इस संबंध में बेतिया सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने बताया कि Friday को उनके नंबर पर दो अलग-अलग नंबरों से फोन आया, जिसमें उनसे 10 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई है, जबकि रंगदारी की रकम नहीं देने पर बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई है.
उन्होंने बताया कि इस संबंध में First Information Report दर्ज की गई है और Police छानबीन कर रही है. Police ने अपना होमवर्क कर लिया है, जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.
बता दें कि हाल ही में बिहार भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और सांसद संजय जायसवाल ने राजद को घेरते हुए विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर हमला बोला था.
उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “तेजस्वी यादव को शहाबुद्दीन के जमाने की तरह बैलेट लूटने की आदत है. आजकल वह होता नहीं है. अब आमतौर पर ईवीएम से वोट होता है और आम नागरिक वोट देता है. ऐसे में जब तक बिहार में आम नागरिक वोट देगा, तब तक तेजस्वी यादव का सूपड़ा साफ होगा.”
–
एमएस/डीकेपी
You may also like

India and China: 1990 में एक ही जगह थे भारत और चीन, फिर ड्रैगन कैसे निकल गया आगे, हर्ष गोयनका ने समझाई पूरी बात

पेइचिंग : 14वीं एनपीसी स्थायी समिति के 18वें सत्र का तीसरा पूर्णाधिवेशन आयोजित

पिल्ला वाले बयान पर भड़के सपा सांसद रमाशंकर, मंत्री OP राजभर को बताया BJP का पालतू, बोले- बिहार में हारेगी NDA

Palwal Metro: दिल्ली से पलवल जाने वालों के लिए गुड न्यूज, मेट्रो को मिली केंद्र की मंजूरी, 4,320 करोड़ के प्रोजेक्ट से जुड़ेगा NCR

सतीश शाह के निधन ने याद दिलाई सीपीआर की अहमियत, जानें जीवन बचाने में कैसे करता है मदद




