Mumbai , 7 अक्टूबर . भोजपुरी सिनेमा की मशहूर Actress काजल राघवानी की आगामी फिल्म ‘प्रेम विवाह’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इसकी जानकारी काजल ने अपने social media के जरिए फैंस के साथ शेयर की.
उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म के मुहूर्त शॉट की तस्वीरें और सेट पर मौजूद कलाकारों और क्रू के साथ फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, “प्रेम विवाह की शुरुआत.”
फिल्म में काजल राघवानी के साथ भोजपुरी सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. अरविंद ने भी इस खबर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया.
दोनों की जोड़ी पहले भी फिल्म ‘प्रतिबंध’ में साथ नजर आई थी. दर्शक इस जोड़ी को फिर से बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं.
‘प्रेम विवाह’ का निर्देशन संजय श्रीवास्तव कर रहे हैं, जबकि फिल्म के निर्माता रोशन सिंह हैं. शर्मिला आर. सिंह इस प्रोजेक्ट की सह-निर्माता हैं. फिल्म में समर्थ चतुर्वेदी, संजय पांडे, विनोद मिश्रा, रामू साजन सिंह, संतोष श्रीवास्तव, रीना सिद्दीकी, धीरेंद्र धर्मा, दीपिका सिंह, सपना यादव, सुप्रिया, सबनम, सन्नी, धर्मेंद्र, अंकिता, मुस्कान और आशीष यादव जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में दिखाई देंगे.
Actress अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं. उन्होंने खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, और दिनेश लाल यादव (निरहुआ) जैसे भोजपुरी सुपरस्टार्स के साथ कई हिट फिल्मों में काम किया है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो काजल की हालिया रिलीज फिल्में ‘डायन पतोहिया’, ‘मुनिया’, ‘लाडली बहू’, ‘अमीरों का दहेज’, और ‘Gujaratी बहू’ हैं. उनकी फिल्म ‘बड़की दीदी’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर हो चुका है.
Actor अरविंद अकेला कल्लू की बात करें तो उनका हाल ही में गाना ‘चुनरी लाले लाले’ रिलीज हुआ था. उनकी अपकमिंग फिल्म ‘मेहमान’ का ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है, लेकिन फिल्म की रिलीज के लिए कोई आधिकारिक डेट अभी सामने नहीं आई है.
–
एनएस/एबीएम
You may also like
W,W,W: Sophie Ecclestone ने रचा इतिहास, बनीं England Women's के लिए तीसरी सबसे ज्यादा ODI विकेट लेने वाली खिलाड़ी
भारत में दिखेगी कोरियाई संस्कृति की झलक, दिल्ली और मुंबई में कार्यक्रम
बिहार में फिर से आ रही एनडीए की सरकार : विधायक युद्धवीर सेठी
प्रसिद्ध अभिनेता और लेफ्टिनेंट कर्नल मोहनलाल को सेना प्रमुख ने किया सम्मानित
देश के चर्चित IPS ने खुद को गोली से उडाया, IAS पत्नी जापान दौरे पर-दहले लोग