पूर्णिया, 26 अक्टूबर . बिहार के पूर्णिया जिले के लोगों के लिए Sunday का दिन ऐतिहासिक बन गया, जब पहली बार पूर्णिया से दिल्ली और हैदराबाद के लिए सीधी हवाई सेवा की शुरुआत हुई. इस नई सुविधा से लोग खुश हैं. इसे लेकर यात्रियों ने Prime Minister Narendra Modi और केंद्र Government का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस एयर सेवा से न केवल समय की बचत होगी बल्कि यात्रा भी बेहद आसान होगी.
पूर्णिया एयरपोर्ट के डायरेक्टर डीपी गुप्ता ने बताया कि पूर्णिया एयरपोर्ट पर Sunday को पहली बार विमान की लैंडिंग हुई. दिल्ली से आई फ्लाइट की सभी सीटें भरी हुई थीं, जबकि हैदराबाद जाने वाली उड़ान में भी 90 प्रतिशत से अधिक यात्री थे. उन्होंने बताया कि दो दिनों से टिकटों की भारी मांग बनी हुई थी और लोगों में काफी उत्साह देखा गया. यात्रियों को अब सीधी कनेक्टिविटी मिलने से काफी राहत मिली है.
पूर्णिया से हैदराबाद जा रहे बिट्स पिलानी हैदराबाद कैंपस के छात्र अर्श ने से कहा, “पहले दिल्ली या Patna से पूर्णिया पहुंचने में बहुत दिक्कत होती थी. अब फ्लाइट सेवा शुरू होने से यात्रा में काफी सुविधा और समय की बचत हो रही है. यह मोदी Government की शानदार पहल है, इसके लिए मैं Prime Minister मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं.”
वहीं, मल्लारेड्डी मेडिकल कॉलेज हैदराबाद की छात्रा जोया सुल्ताना ने कहा, “मुजफ्फरपुर के आसपास एयरपोर्ट न होने से पहले सफर बेहद मुश्किल था. अब पूर्णिया से सीधे उड़ान मिलने के बाद सब कुछ आसान हो गया है. इसके लिए मैं केंद्र Government का दिल से आभार व्यक्त करती हूं.”
यात्री पम्मी शर्मा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, “Prime Minister मोदी ने हमारे शहर पूर्णिया को बड़ा तोहफा दिया है. अब हमारे बच्चे सीधे पूर्णिया से दिल्ली और हैदराबाद जा सकते हैं. यह हमारे शहर के विकास की दिशा में बड़ा कदम है, इसके लिए हम Prime Minister मोदी को धन्यवाद देते हैं.”
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like

अजब... भगवान के लिए 'भगवान' ने छोड़ा सब कुछ, 15000 लोगों को लगा दी यह अनोखी लगन

OnePlus 15 और Ace 6 की कीमत लॉन्च से पहले लीक, जानिए क्या होंगी कीमतें और स्पेसिफिकेशन

पाकिस्तान के जहरीले जनरल की ढाका यात्रा... बांग्लादेश के साथ दक्षिण एशिया में OIC बनाने की कोशिश, मुनीर आर्मी की चाल समझिए

Salman Khan: अभिनेता सलमान खान आतंकवादी घोषित! कानूनी कार्रवाई के साथ आवाजाही पर लग सकता हैं...

12 साल किराए पर रहकर क्या बन सकते हैं घर के` मालिक?




