Next Story
Newszop

Bank Holidays September 2025: सितंबर में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट

Send Push

अगर आपके बैंक से जुड़े जरूरी काम पेंडिंग हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के कैलेंडर के अनुसार सितंबर 2025 में कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे, जिनमें 9 त्योहार और 6 साप्ताहिक अवकाश (रविवार व दूसरे-चौथे शनिवार) शामिल हैं. नीचे देखिए सितंबर 2025 की बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट, ताकि आप अपने वित्तीय काम समय पर निपटा सकें.

सितंबर 2025 बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट
  • 3 सितंबर (बुधवार): कर्मा पूजा – Jharkhand (रांची) में बैंक बंद

  • 4 सितंबर (गुरुवार): फर्स्ट ओणम – केरल (तिरुवनंतपुरम, कोच्चि) में अवकाश

  • 5 सितंबर (शुक्रवार): ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नबी) – कई राज्यों में बैंक बंद

  • 6 सितंबर (शनिवार): ईद-ए-मिलाद/इंद्रजत्रा – गंगटोक और रायपुर में बैंक बंद

  • 7 सितंबर (रविवार): साप्ताहिक अवकाश – पूरे देश में बैंक बंद

  • 12 सितंबर (शुक्रवार): ईद-ए-मिलाद के अगले दिन – कुछ राज्यों में अतिरिक्त छुट्टी

  • 13 सितंबर (शनिवार): दूसरा शनिवार – भारत में सभी बैंक बंद

  • 14 सितंबर (रविवार): साप्ताहिक अवकाश – सभी राज्यों में बैंक बंद

  • 21 सितंबर (रविवार): साप्ताहिक अवकाश – सभी राज्यों में बैंक बंद

  • 22 सितंबर (सोमवार): नवरात्रि स्थापना – जयपुर सहित कुछ राज्यों में छुट्टी

  • 23 सितंबर (मंगलवार): महाराजा हरि सिंह जी जयंती – जम्मू और नगर में बैंक बंद

  • 27 सितंबर (शनिवार): चौथा शनिवार – पूरे भारत में बैंक बंद

  • 28 सितंबर (रविवार): साप्ताहिक अवकाश – सभी राज्यों में बैंक बंद

  • 29 सितंबर (सोमवार): महा सप्तमी/दुर्गा पूजा – Gujarat और West Bengal सहित कुछ राज्यों में अवकाश

  • 30 सितंबर (मंगलवार): दुर्गा पूजा (महा सप्तमी) – West Bengal, Jharkhand, Assam, त्रिपुरा और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में बैंक बंद

Loving Newspoint? Download the app now