Next Story
Newszop

प्रयागराज : गाय के गोबर से महिलाएं बना रहीं मूर्तियां, बाजारों में बढ़ रही मांग

Send Push

प्रयागराज, 26 जुलाई . उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सावन के पवित्र महीने में भगवान शंकर और माता पार्वती की मूर्तियां बनाने का काम समूह की महिलाएं कर रही हैं. यह एक धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधि है, जो सावन के महीने में विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह महीना भगवान शंकर और माता पार्वती को समर्पित है.

महिलाएं मिट्टी और गाय के गोबर या अन्य सामग्रियों से इन मूर्तियों को बना रही हैं और इन मूर्तियों की डिमांड भी बाजार में काफी है, जिससे समूह की महिलाओं को अच्छी आमदनी भी हो रही है.

समूह की महिलाओं का कहना भी है कि जब से हम केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं से जुड़े हैं, हम लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव आया है. हम लोग सामाजिक और आर्थिक तौर पर सशक्त हुए हैं. आज हम अच्छा काम करने के साथ-साथ समाज में अपना नाम भी कमा रहे हैं. महिला सशक्तीकरण की दिशा में पीएम मोदी ने जो भी कदम उठाए हैं, वह स्वागत योग्य है. हम सावन के पवित्र महीने में भगवान से यही प्रार्थना करते हैं कि पीएम मोदी दीर्घायु हों और ऐसे ही देश की सेवा करते रहें.

वर्तिका नाम की एक महिला ने कहा कि हम लोग यहां पर गाय के गोबर से दीपक, मूर्तियां और तरह-तरह के सजावट के सामान बनाते हैं. महिलाओं का विशेष पर्व तीज महोत्सव है. महिलाएं अभी तक जो मिट्टी की मूर्तियां पूजती थीं, हम लोग गाय के गोबर से मूर्तियां बनाने का काम कर रहे हैं. पहले हम मिट्टी से शिव परिवार बनाते थे. इस बार हमने गाय के गोबर की मूर्तियां बनाने का प्रयास किया है. इन मूर्तियों का विसर्जन नहीं भी करेंगे तो हम अपने घरों में जो गमले हैं, वहां रख सकते हैं. यह पूरी तरह पर्यावरण के अनुकूल है. गोबर से मूर्तियां बनाने का सबसे बड़ा उद्देश्य यह है कि हमारी मां गंगा प्रदूषण मुक्त हो और वातावरण शुद्ध हो.

उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी ने महिलाओं के लिए आत्मनिर्भर भारत योजना की शुरुआत की थी, इससे हम लोग भी प्रभावित हुए. यह काम हम लोग चार साल से करते आ रहे हैं. पहले हमने इस काम को पांच महिलाओं के साथ शुरू किया था, जो धीरे-धीरे बढ़ता चला गया. हम लोग काफी अच्छा काम कर रहे हैं. प्रयागराज महाकुंभ में हम लोगों को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. हमारे समूह में महिलाओं को रोजगार मिल रहा है और अन्य महिलाएं भी हमसे जुड़ रही हैं.

काजोल ने कहा कि हम गाय के गोबर से दीपक और मूर्तियां बना रहे हैं. गणेश उत्सव के मद्देनजर भी मूर्तियां बना रहे हैं. पीएम मोदी ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए तमाम तरह की योजनाएं शुरू की हैं. हम रचनात्मक कार्य कर रहे हैं. हम समाज में जागरूकता भी बढ़ा रहे हैं. हमें खुशी है कि महिलाएं अब सामने आ रही हैं.

एकेएस/एबीएम

The post प्रयागराज : गाय के गोबर से महिलाएं बना रहीं मूर्तियां, बाजारों में बढ़ रही मांग appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now