नई दिल्ली, 18 अप्रैल . राज्यसभा सांसद एवं दिग्गज भाजपा नेता गुलाम अली खटाना ने शुक्रवार को वक्फ (संशोधन) अधिनियम पर विपक्ष के रुख पर निशाना साधा. उन्होंने विपक्षी दलों के नेताओं पर लोगों को बेवजह गुमराह करने का आरोप लगाया.
समाचार एजेंसी से बात करते हुए वक्फ (संशोधन) अधिनियम को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हो रही सुनवाई पर किसी तरह की टिप्पणी करने से मना करते हुए भाजपा सांसद ने कहा, “कांग्रेस और विपक्षी दल मुसलमानों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. वे मुसलमानों को वोट बैंक की तरह रखना चाहते हैं.”
खटाना ने कहा, “ज्यादातर वही लोग दंगा करवा और उकसा रहे हैं, जिन्होंने वक्फ की अमानत को लूटा है. मेरी सभी मुसलमानों से अपील है कि वक्फ एक बेहतरीन इंस्टिट्यूशन बनेगा, इस बात का भरोसा करना चाहिए. विपक्षी पार्टियों की बातों में नहीं आना चाहिए. आज मुसलमान देश की तरक्की में योगदान करना चाहतेहैं, लेकिन विपक्ष उन्हें वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करना चाहताहै.”
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के वक्फ अधिनियम को पश्चिम बंगाल में लागू नहीं करने वाले बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा सांसद ने कहा, “ममता बनर्जी हों या अन्य विपक्षी दलों के नेता, वे राजनीतिक बयान देकर लोगों को उकसाना चाहते हैं. वे खुद भी जानते हैं कि संसद में जो कानून बनता है, वह देश के हर राज्य में लागू होता है. वे सिर्फ लोगों को अंधेरे में रखना चाहते हैं और वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करना चाहते हैं. पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था ममता बनर्जी के पास है. वहां हुई हिंसा में जिन लोगों की मौत हुई है, उससे खुद को वह पाक-साफ नहीं रख सकती हैं.”
–
एससीएच/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
20 अप्रैल को इन राशियो के जीवन मे आ सकता है शुभ समय…
बॉबी देओल ने साझा की 'जब वी मेट' के निर्माण की कहानी
20 अप्रैल से बदल जाएगा शनि, इन 2 राशियों का स्वामी ग्रह, जानिए इन राशियों से जुड़ी खास बातें…
मुस्लिम समुदाय केंद्र से लंबे संघर्ष के लिए तैयार, वक्फ (संशोधन) अधिनियम की वापसी का आग्रह
पटना की युवती की शादी के बाद कतर में हुई हैरान करने वाली घटना