पौड़ी गढ़वाल, 13 अगस्त . उत्तराखंड के मंत्री सतपाल महाराज ने भारी बारिश एवं अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को सड़कों को तत्काल ठीक करने के साथ-साथ प्रभावित क्षेत्रों में बिजली एवं पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा.
सतपाल महाराज ने Wednesday को अपने विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल के अंतर्गत विकासखंड एकेश्वर में भारी बरसात से क्षतिग्रस्त ज्वाल्पा-खिर्कू-पाबो मोटर मार्ग स्थित निमोलिया गदेरे का निरीक्षण कर अधिकारियों को शीघ्रता से उसके समीप पुश्ता निर्माण करने और उसके समीप क्षतिग्रस्त सड़क ठीक करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही हाल ही में हुई अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों के त्वरित राहत एवं पुनर्वास के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज एवं डॉ. धन सिंह रावत ने समीक्षा बैठक की.
उन्होंने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी प्रभावित परिवारों को शीघ्र राहत राशि उपलब्ध कराई जाए और आवश्यक सेवाओं की बहाली में तेजी लाई जाए. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रभावित गांवों में मूलभूत सुविधाओं की बहाली प्राथमिकता है. उन्होंने मोटर मार्गों की कनेक्टिविटी बनाए रखने, विद्युत लाइनों की मरम्मत, पेयजल योजनाओं की शीघ्र बहाली, पशुपालन के लिए चारा-भूसा आपूर्ति, तथा कृषि नुकसान की भरपाई के निर्देश दिए.
उन्होंने पूर्ति विभाग को पर्याप्त राशन और खाद्य सामग्री आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ-साथ आपदा प्रभावित क्षेत्रों में मनरेगा के माध्यम से आवश्यक मरम्मत कार्य करने के निर्देश भी दिए.
–
डीकेपी/
You may also like
RJD के पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव जेल से आएंगे बाहर, रेप केस में पटना हाई कोर्ट ने उम्रकैद रद्द कर किया बरी
किश्तवाड़ में बादल फटने से बड़े नुक़सान की आशंका, गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम उमर अब्दुल्लाह से की बात
होटल में इस्तेमाल हुआ साबुन आखिर जाता कहां है?ˈ जानिए उस राज़ को जो 90% लोग नहीं जानते
(अपडेट) जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटा, 10 लोगों के मारे जाने की आशंका
मंत्री प्रवेश बोले- बारिश में बिना रूके गुजर रहा है ट्रैफिक, आआपा बोली- जलभराव में नाव चला रहे हैं लोग