तेहरान, 27 सितंबर . ईरान ने फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी से अपने राजदूतों को वापस बुला लिया है. फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी को ई3 के नाम से भी जाना जाता है. ई3 देशों की तरफ लिए गए उकसावे वाले फैसलों के बाद ईरान ने यह निर्णय लिया.
Saturday को ईरान के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार ई3 देशों के उकसावे वाले फैसलों के बाद तीनों देशों के राजदूतों को बातचीत के लिए तेहरान बुलाया गया है.
ई3 देशों ने स्नैपबैक व्यवस्था को फिर से लागू करने का निर्णय लिया. इसी निर्णय से ईरान भड़क उठा है. पिछले महीने ई3 ने औपचारिक रूप से इस व्यवस्था को लागू किया था. इस व्यवस्था के तहत यह कहा गया है कि ईरान अगर 2015 के परमाणु समझौते को तोड़ता है तो 30 दिनों के भीतर संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों को फिर से लागू किया जा सकता है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 19 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद, संयुक्त व्यापक कार्य योजना (जेसीपीओए) के तहत ईरान के लिए प्रतिबंधों में राहत बढ़ाने वाले प्रस्ताव को पारित करने में विफल रही.
इसके बाद एक प्रस्ताव Friday को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पारित नहीं हो सका, जिसमें जेसीपीओए और समझौते का समर्थन करने वाले प्रस्ताव दोनों को छह महीने का विस्तार देने की मांग की गई थी. इस अस्वीकृति का मतलब है कि समझौते के तहत हटाए गए प्रतिबंध Saturday शाम से फिर से लागू हो जाएंगे.
जुलाई 2015 में ईरान और छह विश्व शक्तियों- ब्रिटेन, चीन, फ्रांस, जर्मनी, रूस और संयुक्त राज्य अमेरिका ने जेसीपीओए पर हस्ताक्षर किए थे, लेकिन
2018 में वाशिंगटन ने जब इससे हाथ खींच लिया तो तेहरान ने अपनी प्रतिबद्धताओं को धीरे-धीरे कम करना शुरू कर दिया.
अल्जीरिया, चीन, Pakistan और रूस ने Friday के चीन और रूस द्वारा पेश मसौदा प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया. गुयाना और कोरिया गणराज्य ने मतदान में भाग नहीं लिया. सुरक्षा परिषद के शेष नौ सदस्यों ने इसके खिलाफ मतदान किया. प्रस्ताव पारित होने के लिए नौ सकारात्मक मतों की जरूरत थी.
ईरान परमाणु समझौते के तीन यूरोपीय देशों (ई3), जिसे औपचारिक रूप से संयुक्त व्यापक कार्य योजना (जेसीपीओए) के रूप में जाना जाता है, ने दावा किया कि उन्होंने 28 अगस्त को सुरक्षा परिषद को तेहरान के “महत्वपूर्ण गैर-निष्पादन” की सूचना देकर स्नैपबैक तंत्र को सक्रिय कर दिया है.
प्रस्ताव संख्या 2231 के तहत, प्रस्ताव पारित होने से पहले लागू संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंध अधिसूचना के 30 दिन बाद फिर से लागू हो जाएगी, जब तक कि सुरक्षा परिषद अन्यथा निर्णय लेने के लिए कोई प्रस्ताव पारित न कर दे.
—
कनक/वीसी
You may also like
शिक्षकों के 13 हजार पद भरेगी प्रदेश सरकार : मुकेश अग्निहोत्री
मंडी से तीन प्रविष्टियाँ राज्य स्तरीय सेफ कंस्ट्रक्शन मॉडल प्रतियोगिता के लिए चयनित, शिमला में करेंगे प्रतिनिधित्व
हमास बंधकों को रिहा करने पर राज़ी, ट्रंप ने इसराइल को हमले रोकने को कहा
Box Office: 'कांतारा चैप्टर 1' के सामने सूखा 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का गला, दो दिनों में पीटा डंका
Forex watch: विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार दूसरे सप्ताह गिरावट, तब भी बढ़ा सोने का भंडार, जानें कहां पहुंचा