जम्मू, 8 अक्टूबर . Prime Minister Narendra Modi ने बीते 24 सालों में Gujarat के Chief Minister से लेकर देश के Prime Minister तक का सफर तय किया है. पीएम मोदी के 24 साल के इस सफर पर भाजपा विधायक शगुन परिहार और भाजपा की वरिष्ठ नेता अलका गुर्जर ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में India ने हर क्षेत्र में तरक्की की है.
भाजपा नेताओं ने कहा कि India आज दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और जल्द ही तीसरे स्थान पर पहुंचेगा. पीएम मोदी के नेतृत्व में सड़कें, अस्पताल, शिक्षा और महिलाओं के सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में बड़ा बदलाव आया है. वैश्विक मंच पर India की साख बढ़ी है.
भाजपा विधायक शगुन परिहार ने से बातचीत में कहा कि Prime Minister मोदी के नेतृत्व में India हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. Gujarat के Chief Minister के रूप में उन्होंने ‘Gujarat मॉडल’ को स्थापित किया, जिसके तहत सड़कों, अस्पतालों और बुनियादी ढांचे को देश भर में उदाहरण के रूप में देखा जाता है. देश के Prime Minister के रूप में उन्होंने India को प्रगति और वैश्विक मंच पर नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. आज India दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और जल्द ही तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है.
उन्होंने कहा कि हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने साबित किया है कि India सक्षम और मजबूत है. हमारी सेना पीएम मोदी के नेतृत्व में हर चुनौती का जवाब देने को तैयार है. यह गौरव की बात है कि न केवल भारत, बल्कि पूरा विश्व हमारे Prime Minister का सम्मान करता है. वे भारतीय संस्कृति को वैश्विक मंच पर गर्व के साथ प्रस्तुत करते हैं.
भाजपा की वरिष्ठ नेता अलका गुर्जर ने कहा कि पीएम मोदी का Gujarat के Chief Minister के रूप में कार्यकाल स्वर्णिम युग था. आज India भी स्वर्णिम युग से गुजर रहा है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने दिखाया कि India न रुकता है, न झुकता है. स्वदेशी अभियान के जरिए विकसित India की नींव मजबूत हो रही है. महिलाओं के सशक्तिकरण, युवाओं के लिए शिक्षा व्यवस्था में सुधार और सनातन संस्कृति की वैश्विक स्वीकार्यता इसका प्रमाण है.
उन्होंने कहा कि संकट के दौरान भारतीय छात्रों की सुरक्षित वापसी ने India की शक्ति को दर्शाया. 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं. 144 करोड़ भारतीयों का विश्वास पीएम मोदी के साथ है. India विश्व गुरु बनेगा. पीएम स्वस्थ रहें और हमारे पूर्वजों के विचारों को आगे ले जाते रहें. मैं भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से उन्हें शुभकामनाएं देती हूं.
–
डीकेएम/डीकेपी
You may also like
बार-बार उंगलियां चटकाने से हो सकता ये बड़ा नुकसान, जानें चौंकाने वाली सच्चाई!
बच्चों की मौत के लिए जिम्मेदार कफ सिरप कंपनी के मालिक की होगी गिरफ्तारी : राजेंद्र शुक्ल
महिला विश्व कप : अलाना किंग दसवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाने वाली पहली क्रिकेटर बनीं
देश में पिछले 11 सालों में टकराव का माहौल पैदा हुआ : सचिन पायलट
बाड़मेर हत्याकांड का 12 घंटे में खुलासा: भतीजे ने की चाची की हत्या, दुष्कर्म के प्रयास का विरोध करने पर किया वार