गुरुग्राम, 12 जुलाई . हरियाणा के गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी पिता दीपक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस मामले में मिले 5 खाली कारतूस का राज खुल गया. पिता ने बेटी की हत्या करने के लिए 5 राउंड फायरिंग की थी.
दरअसल, राधिका यादव हत्याकांड में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. पिता दीपक यादव ने 5 राउंड फायरिंग की थी. पुलिस को लाइसेंसी पिस्तौल के अंदर से 5 खाली कारतूस मिले थे. पुलिस जांच में पता चला कि राधिका यादव को 4 गोली लगी और 1 गोली मिस होकर रसोई के निचले हिस्से में जा घुसी.
पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी दीपक अजीब व्यवहार कर रहा है. वह कभी हंसने लगता है तो कभी रोने. उसे खाना भी जबरदस्ती खिलाया जाता है.
पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि राधिका की कोई अपनी टेनिस कोचिंग अकादमी नहीं थी. पहले वह घर के सामने वाली अकादमी में बतौर कोच थी. बाद में जब राधिका को बच्चे जानने लगे तो वह अलग-अलग टेनिस कोर्ट को किराए पर लेकर बच्चों को ट्रेनिंग देने लगी.
इसी कड़ी में राधिका ने करीब 45 दिन पहले गुरुग्राम सेक्टर-61 में क्रिकेट अकादमी के बगल में टेनिस कोर्ट को 35 हजार रुपए महीने पर किराए पर लिया था.
गुरुग्राम की पुलिस ने राधिका यादव की मां के बयान को भी दर्ज कर लिया है. मां ने पुलिस को बताया कि पिछले 15 दिन से घर में अकादमी को बंद करने की बात चल रही थी. राधिका पिता को समझाती थी. एक दिन सुबह दीपक यादव अचानक से कमरे में आया, अपनी लाइसेंसी पिस्तौल निकाली और रसोई में काम कर रही राधिका को गोली मार दी.
बता दें कि गुरुग्राम के सेक्टर-57 स्थित सुशांत लोक फेज-2 में 25 वर्षीय राधिका यादव की हत्या हुई थी, जिसमें उसके पिता को आरोपी पाया गया. पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला कि बेटी राधिका यादव के टेनिस अकादमी चलाने से पिता नाराज थे. कथित तौर पर दीपक ने कई बार टेनिस अकादमी बंद करने के लिए कहा, लेकिन बेटी राधिका यादव नहीं मानी. इस पर पिता ने गोली मारकर बेटी की हत्या कर दी.
–
डीकेपी/एबीएम
The post राधिका हत्याकांड : 5 खोखे का खुला राज, 4 गोली राधिका को लगी, एक कहां हुई ‘मिस’ first appeared on indias news.
You may also like
अहमदाबाद विमान हादसा : विजय रूपाणी सिर्फ हमारे परिवार के नहीं, बल्कि पूरे गुजरात के मार्गदर्शक थे : ऋषभ रूपाणी
विंबलडन 2025: अमांडा एनिसिमोवा को हराकर इगा स्वियाटेक ने महिला एकल खिताब जीता
अहमदाबाद प्लेन हादसे की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट पर बोले मृतक के परिजन, 'हमें इंसाफ चाहिए'
दिल्ली पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया, सात गिरफ्तार, आठ गाड़ियां बरामद
प्यार होने पर ऐसे इशारे करती हैं लड़कियां लेकिन 99% लड़के नहीं पकड़ पाते संकेतˈ