Mumbai , 13 जुलाई . टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और भारती एयरटेल का मार्केटकैप इस हफ्ते संयुक्त रूप से 1,10,762.97 करोड़ रुपए कम हो गया है. इसकी वजह शेयर बाजार में गिरावट होना है.
7-11 जुलाई तक के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स में 932.42 अंक या 1.11 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.
शेयर मार्केट की शीर्ष 10 कंपनियों में टीसीएस के बाजार मूल्यांकन में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. कंपनी का मार्केटकैप 56,279.35 करोड़ रुपए कम होकर 11.81 लाख करोड़ रुपए हो गया है.
टीसीएस के जून तिमाही के नतीजे निवेशकों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरने के कारण टीसीएस के शेयर में Friday को 3.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.
वहीं, भारती एयरटेल का मार्केटकैप 54,483.62 करोड़ रुपए कम होकर 10.95 लाख करोड़ रुपए हो गया है.
इसके अतिरिक्त, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, एलआईसी, एचडीएफसी बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मार्केट कैप में कमी दर्ज की गई.
इस हफ्ते शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का मार्केटकैप 2.07 लाख करोड़ रुपए कम हो गया है.
समीक्षा अवधि में केवल हिंदुस्तान यूनिलीवर और बजाज फाइनेंस के मार्केटकैप में बढ़त देखने को मिली है.
हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाजार मूल्यांकन में 42,363.13 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई. Friday को कंपनी द्वारा प्रिया नायर को अपनी पहली महिला सीईओ और एमडी नियुक्त किए जाने के बाद शेयर की कीमत में लगभग 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई थी.
इस दौरान बजाज फाइनेंस के मूल्यांकन में भी 5,033.57 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है.
भारतीय शेयर बाजार के लिए आने वाला कारोबारी हफ्ता काफी अहम होने वाला है. तिमाही नतीजे, खुदरा महंगाई के आंकड़े, अमेरिका-भारत ट्रेड डील को लेकर नए अपटेड और वैश्विक आर्थिक आंकड़ों से बाजार की चाल प्रभावित होगी.
14-18 जुलाई के कारोबारी सत्र में एचसीएल टेक, नेल्को, टाटा टेक, तेजस नेटवर्क, एडब्लूएल एग्री बिजनेस,एचडीएफसी लाइफ, बैंक ऑफ महाराष्ट्र,आईटीसी होटल्स,एक्सिस बैंक, एचडीएफसी एमएसी, इंडियन होटल्स, पॉलीकैब, विप्रो और जेएसडब्लू स्टील जैसी कंपनियां नतीजे जारी करेंगी.
–
एबीएस/
The post टीसीएस और भारती एयरटेल का मार्केटकैप इस हफ्ते एक लाख करोड़ रुपए से अधिक घटा first appeared on indias news.
You may also like
अहमदाबाद प्लेन क्रैश की तकनीकी वजहें पूरी तरह स्पष्ट नहीं : विशेषज्ञ रंधावा
आरपीएफ ने दो मानव तस्करों को किया गिरफ्तार, छह नाबालिग रेस्क्यू
Aankhon Ki Gustaakhiyan: Vikrant Massey और Shanaya Kapoor की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल
लॉर्ड्स टेस्ट : भारत को जीत के लिए मिला 193 रनों का लक्ष्य
मध्य प्रदेश : शहडोल के विचारपुर गांव में चार हाथियों ने मचाया आतंक, प्रशासन अलर्ट