Patna, 21 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां अब चरम पर पहुंच गई हैं. इस बीच, सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजी का दौर भी तेज होता जा रहा है. सत्ता पक्ष की ओर से विपक्ष के गठबंधन में सीट बंटवारा तय नहीं होने को लेकर लगातार निशाना साधा जा रहा है.
इस बीच बिहार के मंत्री नितिन नबीन ने Tuesday को कहा कि एक ओर जहां राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) चुनावी प्रचार की शुरुआत कर चुका है, वहीं विपक्ष के नेता अभी घर से बाहर निकलने की भी हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं.
अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगों से जनसंपर्क करने के लिए निकले नितिन नबीन ने कहा कि उम्मीदवारों के नामांकन के क्रम में Chief Minister नीतीश कुमार के साथ ही अन्य राज्यों के Chief Minister भी पहुंचे और जनसभाओं को संबोधित किया. Prime Minister Narendra Modi एक बार फिर से बिहार दौरे पर आने वाले हैं.
बिहार के मंत्री और बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी नितिन नबीन Tuesday को विधानसभा के गौतम बुद्ध मंडल अंतर्गत दूजरा शक्तिकेंद्र पर पॉकेट बैठक में शामिल हुए और उसके बाद जन जनसंपर्क अभियान चलाया गया. शाम में विश्वविद्यालय मंडल अंतर्गत लंगरटोली से सब्जीबाग तक पदयात्रा कर जनसंपर्क अभियान किया.
प्रत्याशी नितिन नबीन ने बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में विधानसभा के सभी क्षेत्रों के विकास के लिए भरपूर काम किए हैं. यही कारण है कि सिपारा अब गांव नहीं बल्कि अपनी सड़कों के कारण विकसित क्षेत्र है. उन्होंने कहा कि 2024 से Chief Minister समग्र विकास योजना के पुनः शुरू होने से शहरी क्षेत्रों के विकास के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की गई हैं; बांकीपुर विधानसभा में 80 करोड़ रुपए की योजनाएं पिछले एक वर्ष में लागू की गई हैं.
उन्होंने उपस्थित लोगों से चुनाव में हिस्सा लेकर मतदान के दिन अपना अंशदान करने की अपील करते हुए कहा कि जिससे विकास की गति नई Government के गठन के बाद भी जारी रहे.
–
एमएनपी/डीकेपी
You may also like
एमी विर्क ने साझा किया करियर का सबसे भावनात्मक पल, जब 'हरजीता' को मिला था राष्ट्रीय पुरस्कार
परिणीति चोपड़ा के 37वें बर्थडे पर नए नवेले पापा राघव चड्ढा ने दी अनोखे अंदाज में बधाई, दिखाई 4 अनदेखी तस्वीरें
अगले हफ्ते तीन दिवसीय दौरे पर जापान पहुंचेंगे राष्ट्रपति ट्रंप, पीएम ताकाइची से करेंगे मुलाकात
Bihar Congress Candidates List 2025: कांग्रेस ने 61 प्रत्याशियों के साथ कसी कमर, देंखे पार्टी उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट
ऑफर्स की वजह से फेस्टिव सीजन में बढ़ी स्मार्टफोन की बिक्री, असली डिमांड कमजोर, साल के अंत तक मंदी!