Next Story
Newszop

मुजफ्फरनगर: कांवड़ियों के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले युवक पर पुलिस ने की सख्त कार्रवाई

Send Push

मुजफ्फरनगर, 16 जुलाई . मुजफ्फरनगर पुलिस ने फेसबुक पर कथित तौर पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान थाना भोपा क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा मोरना स्थित दरियावाला बाग गांव निवासी शहजाद पुत्र फैय्याज के रूप में हुई. कांवड़ यात्रा को लेकर आरोपी ने फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट लिखा था.

मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग कांवड़ यात्रा 2025 को शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए पूरी तरह से अलर्ट मोड में हैं. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ पुलिस सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रख रही है, ताकि कोई भी व्यक्ति धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश न कर सके. इसी क्रम में शहजाद पुत्र फैय्याज को गिरफ्तार किया गया.

सोशल मीडिया पर कांवड़ यात्रा और कांवड़ियों के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शहजाद को उसके घर से गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस ने आरोपी को “अपने अंदाज में सबक सिखाते हुए” यह संदेश देने की कोशिश की है कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

मुजफ्फरनगर के एसपी (देहात) आदित्य बंसल ने कहा कि पुलिस को एक सूचना मिली थी कि कस्बा मोरना इलाके के रहने वाले शहजाद पुत्र फैय्याज ने फेसबुक पर बेहद आपत्तिजनक और अशोभनीय पोस्ट डाली है. इससे एक धर्म विशेष की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई. पोस्ट में महिलाओं को लेकर भी भद्दी बातें लिखी गईं. एसपी (देहात) आदित्य बंसल ने बताया कि आरोपी तीसरी क्लास पास है और मिस्त्री का काम करता है.

उन्होंने कहा, “तुरंत इस पोस्ट पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी शहजाद को गिरफ्तार कर लिया. बीएनएस और आईटी एक्ट की कई धाराओं में आरोपी के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है. अब आरोपी के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही की जाएगी.”

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, शहजाद के फेसबुक अकाउंट को खंगाला गया तो उसने अनेकों विवादित पोस्ट डाली हुई थीं. यह ऐसी पोस्ट थीं, जिनके जरिए धार्मिक भावनाओं को आहत करने की कोशिश की गई. पुलिस अधिकारी ने कहा, “दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति पैदा करने के मकसद से इन पोस्ट को डाला गया.”

डीसीएच/

The post मुजफ्फरनगर: कांवड़ियों के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले युवक पर पुलिस ने की सख्त कार्रवाई first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now