धनबाद, 10 नवंबर . Jharkhand के धनबाद जिला मुख्यालय के अंतर्गत बरवाअड्डा थाना क्षेत्र स्थित बाजार समिति परिसर (Governmentी मंडी) में एक कारोबारी से चार लाख की लूट और फायरिंग की घटना के विरोध में शहर के व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा है. बाजार समिति परिसर की सभी 417 दुकानें Monday को पूरी तरह बंद रहीं. सैकड़ों व्यापारियों ने बाजार समिति परिसर के मुख्य द्वार पर धरना-प्रदर्शन करते हुए अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी और लूटी गई रकम की बरामदगी की मांग की.
जानकारी के अनुसार, बाइक सवार तीन बदमाशों ने Sunday देर शाम बाजार समिति के व्यापारी श्याम भीमसरिया पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और उनके पास से करीब चार लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. गोली लगने से व्यापारी बाल-बाल बच गए, लेकिन इस वारदात ने इलाके में दहशत और नाराजगी फैला दी है.
व्यापारी संगठनों ने संयुक्त रूप से Monday सुबह से ही बाजार समिति परिसर बंद रखने का निर्णय लिया. धरना स्थल पर व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की कि अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाए और मंडी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए. सांसद ढुल्लू महतो धरना स्थल पर पहुंचे और कहा कि जिले में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है.
उन्होंने कहा कि Police को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि व्यापारियों में विश्वास बहाल हो सके. वहीं, झरिया विधायक रागिनी सिंह ने राज्य Government को घेरते हुए कहा कि कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. जब भी सदन में अपराध पर चर्चा होती है, Government चुप्पी साध लेती है.
निवर्तमान मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि मंडी परिसर में तत्काल cctv कैमरे, टॉप Police पोस्ट और टाइगर जवानों की तैनाती की जानी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
धनबाद जिला चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष चेतन गोयनका ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि रोजाना 7-8 करोड़ रुपए का कारोबार करने वाले मंडी परिसर में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं होना गंभीर चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा के लिए स्थायी समाधान निकालना जरूरी है. व्यापारियों के इस बंद से Monday को करीब 7-8 करोड़ रुपए के कारोबार का नुकसान हुआ. व्यापारिक संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन और व्यापक रूप लेगा.
–
एसएनसी/डीकेपी
You may also like

बरेली हिंसा मामले के आरोपी मौलाना तौकीर रजा की आज होगी ऑनलाइन सुनवाई, फतेहगढ़ जेल में है बंद

दिल्ली ब्लास्ट पर पाकिस्तानी फैलाने लगे प्रोपेगेंडा तो दोस्त भारत के साथ आए अफगानी, तालिबान समर्थकों ने इस्लामाबाद को किया एक्सपोज

चीन ने अमेरिका को पछाड़ा, बनाया ऐसा AI मॉडल जो OpenAI के GPT-5 से पावरफुल, फ्री में यूज कर सकते हैं लोग

दूध मेंˈ लौंग डालकर पी लें पुरुष फिर देखिए ये चमत्कारी फ़ायदा﹒

जीभ केˈ रंग से पता चल जाता है सेहत का हाल, कलर देख जाने कितने स्वस्थ हैं आप﹒




