Mumbai , 11 जुलाई . कमीडियन और अभिनेता कपिल शर्मा के कनाडा में स्थित नए ‘कप्स कैफे’ पर Thursday को हुई गोलीबारी की घटना के बाद कैफे की टीम का Friday को बयान सामने आया, जिसमें उन्होंने हार न मानने की बात कही.
नए लॉन्च ‘कप्स कैफे’ कनाडा के सरे, ब्रिटिश कोलंबिया में स्थित है, जहां गोलीबारी की घटना हुई. इस हमले में नौ राउंड फायरिंग की गई. गोलीबारी में किसी के घायल होने की जानकारी सामने नहीं आई है.
खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लड्डी ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है. इस घटना से कैफे की टीम सदमे में है, लेकिन उन्होंने हार न मानने का फैसला किया है.
कप्स कैफे के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर टीम ने एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया, “हम इस मुश्किल समय से गुजर रहे हैं, लेकिन अपने सपने को जारी रखेंगे. कैफे को इसलिए शुरू किया गया ताकि लोग एक-दूसरे से जुड़ा महसूस करें और सामुदायिकता का भाव हो. हम इसे ऐसा ही बनाए रखना चाहते हैं. लोगों के समर्थन और प्रार्थनाओं के लिए आभार. आपके प्यार भरे संदेश और समर्थन ने हमें हिम्मत दी है. यह कैफे आपके विश्वास के कारण ही है. आइए, हिंसा के खिलाफ एकजुट हों और कप्स कैफे को प्यार का स्थान बनाएं.”
कैफे ने सरे पुलिस और डेल्टा पुलिस के त्वरित एक्शन के लिए भी धन्यवाद दिया.
कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ ने इसकी बागडोर संभाल रखी है. हाल ही में कपिल ने सोशल मीडिया पर कैफे की झलकियां साझा की थीं, जिसमें कैफे का इंटीरियर काफी आकर्षक लग रहा था.
कैफे का मेनू भी खास है, जिसमें स्पेशल कॉफी के साथ-साथ लेमन पिस्ता केक, फज ब्राउनी और क्रोइसैन जैसे स्वादिष्ट डेजर्ट शामिल हैं.
कपिल शर्मा ने 7 जुलाई को ही ‘कैप्स कैफे’ का उद्घाटन किया था. हमला 10 जुलाई की आधी रात को हुआ. कैफे पर 9 राउंड की फायरिंग की गई. हमलावर ने पूरे हमले का वीडियो भी बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
–
एमटी/केआर
The post ‘कप्स कैफे’ पर गोलीबारी मामला: कपिल शर्मा की टीम बोली- ‘हम हार नहीं मानेंगे’ first appeared on indias news.
You may also like
134वीं डूरंड कपः कोकराझार में 15 जुलाई को होगा ट्रॉफी की प्रदर्शनी
उज्जैन में कावड़ यात्रा में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव, कावड़ यात्रियों का पुष्प-वर्षा कर किया स्वागत
राजस्थान में रोंगटे खड़े कर देने वाला हत्याकांड! पति ने तलवार से अलग कर दिया धड़ और सिर, पूरे इलाके में दहशत का माहौल
उद्योग मंत्री ने कार्यकर्ताओ को दिया विधानसभा जीत का मंत्र
Son of Sardar-2: अजय की फिल्म सन ऑफ सरदार-2 का ट्रेलर रिलीज, इस दिन दिखेंगे बड़े पर्दे पर...