New Delhi, 3 नवंबर . Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को बेगूसराय के एक तालाब में मछली पकड़ते हुए देखे जाने पर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने Monday को उन पर तीखा कटाक्ष किया और इसे गांधी के ‘रील ड्रामा’ का एक और एपिसोड बताया. हुसैन ने आगे कहा कि वह मछली पकड़ने में व्यस्त हैं, हालांकि सारी मछलियां उनके हाथ से निकल चुकी हैं. उनके पास पकड़ने के लिए कुछ नहीं बचा है, न मछली, न वोट.
शाहनवाज हुसैन ने से बातचीत करते हुए कहा कि राहुल गांधी इस नाटक से उबर नहीं पा रहे हैं. वे ये सब सिर्फ social media के लिए रील बनाने के लिए करते हैं. उनका वोट बैंक तबाह हो गया है.
भाजपा नेता ने Prime Minister मोदी के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि राजद ने बंदूक की नोंक पर कांग्रेस को अपने नेता को Chief Minister पद के उम्मीदवार के रूप में स्वीकार करने के लिए मजबूर किया. Prime Minister मोदी ने कांग्रेस की लाचारी की स्थिति को सही ढंग से उजागर किया है.
हुसैन ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में ऐतिहासिक जीत के लिए भी बधाई दी. टीम ने नवी Mumbai के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका को हराया था. उन्होंने आगे कहा कि मैं इस असाधारण उपलब्धि के लिए हमारी महिला क्रिकेट टीम को बधाई देना चाहता हूं. पूरे देश में खुशी की लहर है.
शाहनवाज हुसैन ने भाजपा के चुनाव अभियान और India की लोकतांत्रिक प्रक्रिया का निरीक्षण करने के लिए विदेशी राजनयिकों के बिहार आने की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पूरी दुनिया बिहार के चुनावों पर कड़ी नजर रख रही है. सीएम नीतीश कुमार दो दशकों से भी ज्यादा समय से जनता की सेवा कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. इसमें कोई शक नहीं है.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like

पेशाबˈ करते वक्त जलन से हो रहे हैं परेशान? जानिए असरदार उपाय जो तुरंत देंगे आराम﹒

रोजˈ 27KM पैदल चलकर काम पर जाता था गरीब शख्स, एक दिन मिली लिफ्ट और खुल गई किस्मत﹒

सावधान!ˈ बीयर के साथ ये चीजें भूलकर भी ना खाएं वरना शरीर को झेलनी पड़ सकती हैं कई दिक्कतें﹒

कोलंबिया में बंजी जंपिंग के दौरान युवती की मौत: सुरक्षा नियमों की अनदेखी का परिणाम

अगरˈ खाना खाने के बाद भी शरीर कमजोर लग रहा है तो सावधान! आपके पेट में पल रहे है खतरनाक कीड़े﹒




