नई दिल्ली, 28 मई . केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए फसल उत्पादन रिकॉर्ड 3,539.59 लाख मीट्रिक टन रहने का अनुमान है. इसमें पिछले साल के मुकाबले 6.5 प्रतिशत या 216.61 लाख मीट्रिक टन की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
केंद्रीय मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि किसान हितैषी अनेक योजनाओं के कारण आज देश के खाद्यान्न के भंडार भरे हुए हैं, उत्पादन लगातार बढ़ता जा रहा है.
उन्होंने आगे कहा कि सरकार इसके लिए किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए सस्ता लोन उपलब्ध करा रही है. इसके साथ ही खाद पर सब्सिडी दे जा रही है. सरकार ने इसके लिए 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किए हैं. किसान सम्मान निधि द्वारा भी किसानों को प्रत्यक्ष लाभ दिया जा रहा है.
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि चावल का उत्पादन बढ़कर नए ऑल-टाइम हाई 1,490.74 लाख मीट्रिक टन पर पहुंच गया है. वहीं, गेहूं का उत्पादन रिकॉर्ड 1,175.07 लाख मीट्रिक टन हो गया है.
चौहान ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में मक्के का उत्पादन अपने अब तक के उच्चतम स्तर 422.8 लाख मीट्रिक टन और अरहर का उत्पादन 35.61 लाख मीट्रिक टन, चने का 113.37 लाख मीट्रिक टन और तिलहन का उत्पादन 426.09 लाख मीट्रिक टन पर रहा है.
केंद्रीय मंत्री के मुताबिक, मूंगफली का उत्पादन अपने ऑल-टाइम हाई 118.96 लाख मीट्रिक टन और सोयाबीन का उत्पादन अपने अब तक के उच्चतम स्तर 151.80 लाख मीट्रिक टन रहा है. वहीं, सरसों का उत्पादन 126.06 लाख मीट्रिक टन पर पहुंच गया है.
उन्होंने आगे कहा कि गन्ने का उत्पादन 4,501.16 लाख मीट्रिक टन पर रहा है. ठीक इसी प्रकार कपास और जूट का उत्पादन भी अच्छा रहा है.
कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि और किसान कल्याण मोदी सरकार के केंद्र में रहा है. उत्पादन बढ़ाना और लागत घटने को लेकर लगातार काम किया जा रहा है.
–
एबीएस/
The post first appeared on .
You may also like
भाजपा एमएलसी शशिल नमोशी ने पीएम मोदी के 11 वर्षों की उपलब्धियों को बताया ऐतिहासिक
आईपीएल 2025: आरसीबी ने पहले क्वालीफायर में टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया
सैफ अली खान का बयान, 'अरब के दर्शकों के साथ हमेशा से रहा खास रिश्ता'
इटावा : दिनदहाड़े छात्र अपहरण कांड का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, तमंचा बरामद
आरसीबी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी