अगली ख़बर
Newszop

बिहार में बन रही एनडीए की सरकार, एग्जिट पोल होंगे सही: मनोज कुमार सिंह

Send Push

नोएडा, 11 नवंबर . बिहार चुनाव के दो चरणों में संपन्न हुए मतदान के बाद अब एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ गए हैं. -मैटराइज के एग्‍ज‍िट पोल में एनडीए की Government बनती दिख रही है.

मैटराइज के डायरेक्टर मनोज कुमार सिंह ने से बातचीत करते हुए कहा कि एनडीए और महागठबंधन के बीच चुनाव मुकाबला है. यह चुनावी लड़ाई थी कि एक सुशासन के लिए बात कर रहा था और दूसरा रोजगार की बात कर रहा था. बिहार की महिलाएं कहीं-न-कहीं एनडीए को फायदा पहुंचा सकती हैं.

उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में महिलाएं ज्यादा वोट देने घर से निकली थीं और बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार के साथ दिख रही थीं. बिहार में एक नई पार्टी जन सुराज आई है. शुरुआत में लगा कि वो एनडीए और महागठंबधन को नुकसान पहुंचा सकती है, लेकिन जैसे-जैसे चुनाव की तारीख पास आई वैसे-वैसे इनके वोटर पीछे होते गए.

मनोज कुमार सिंह ने कहा कि जन सुराज ने केवल महागठबंधन के वोट प्रतिशत को नुकसान पहुंचाया है. इस आधार पर कहा जा सकता है कि इस बार Chief Minister नीतीश कुमार के चेहरे पर चुनाव लड़ा गया और उनकी Government बन सकती है. इसमें कोई दो राय नहीं है, बिहार में फिर से एनडीए की Government आ रही है.

उन्होंने कहा कि माना गया था कि राहुल गांधी के एसआईआर मुद्दे को लेकर महागठबंधन को फायदा हो सकता है. लेकिन, ऐसा कुछ भी एग्जिट पोल में देखने को नहीं मिला. सीएम नीतीश कुमार की लोकप्रियता, महिला मतदाताओं का समर्थन और पीएम मोदी के साथ ही सीएम नीतीश के चलते एनडीए अच्छे तरीके से आगे बढ़ती गई.

मनोज कुमार सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी को चुनाव में दिखना चाहिए था, उस तरह से नहीं दिखाई दिए, इसलिए भी महागठबंधन को नुकसान हो सकता है. इसके साथ ही महागठबंधन के ही अंदर आपसी लड़ाई भी देखी गई थी.

बता दें कि ये आंकड़े चुनावी नतीजे नहीं हैं. बिहार में किसकी Government बनेगी, यह 14 नवंबर को ही स्पष्ट होगा.

एसएके/डीकेपी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें