New Delhi, 6 नवंबर . भारतीय फुटबॉल टीम के दिग्गज खिलाड़ी सुनील छेत्री ने कहा है कि एशियाई कप क्वालीफायर के लिए भारतीय टीम के संभावितों में शामिल न होने का उन्हें कोई पछतावा नहीं है.
छेत्री ने कहा है कि मैं फुटबॉल में इतने लंबे समय से हूं कि मुझे पता था कि ऐसा हो सकता है. मुझे इस बात का मलाल है कि India 2027 एशियाई कप फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सका. हम ऐसी टीम नहीं हैं जो बस आकर जीत जाए. हमें कड़ी मेहनत करनी होगी, गति चाहिए, और चीजें हमारे अनुकूल होनी चाहिए. मैं यह नहीं कह रहा कि इसीलिए हम क्वालीफाई नहीं कर पाए, लेकिन इससे मदद मिलती.
भारतीय सीनियर फुटबॉल टीम के मुख्य कोच खालिद जमील ने Wednesday को संभावित 23 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की. इसमें पूर्व कप्तान और दिग्गज फुटबॉलर सुनील छेत्री का नाम नहीं था.
सुनील छेत्री ने मार्च 2025 में संन्यास से वापसी करते हुए एएफसी एशियाई कप 2027 क्वालीफायर खेलने की इच्छा जाहिर की थी. उनका नाम फीफा अंतर्राष्ट्रीय विंडो के 30 संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया था, लेकिन 23 खिलाड़ियों की सूची से उन्हें बाहर कर दिया गया है. तीन एएफसी एशियाई कप खेलने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हाल में संपन्न सीएएफए नेशंस कप का भी हिस्सा नहीं थे.
छेत्री India के सफलतम फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक हैं. उनका अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में मेसी चौथे नंबर पर हैं और 157 मैचों में 95 गोल कर चुके हैं. वे रोनाल्डो, मेसी और अली देई से पीछे हैं. छेत्री का अंतर्राष्ट्रीय करियर अब समाप्त माना जा रहा है.
You may also like

एजुकेशन लोन मिल गया, लेकिन स्टूडेंट वीजा हाथ नहीं आया... क्या अब लौटाने होंगे सारे पैसे? जानें जवाब

Loan Defaultˈ होने पर बैंक नहीं कर सकेंगे मनमानी हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला﹒

दोस्ती मेंˈ कर दी हद! गाय के गोबर से बना डाला बर्थडे केक ऊपर से चॉकलेट-क्रीम डाल कर खिला भी दिया﹒

धमतरी : यात्री बस की चपेट में आने से चीतल की मौत

आईआरबी जवान हत्याकांड का आरोपित गिरफ्तार




