New Delhi, 8 अगस्त . Lok Sabha की कार्यवाही Monday सुबह 11 बजे तक स्थगित हो गई है. सदन Friday को भारी हंगामे और विपक्ष के विरोध के कारण लगातार बाधित रहा. विपक्षी सांसदों ने सदन के वेल में उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया, जिससे शोरगुल बना रहा. इस कारण सदन की कार्यवाही की अध्यक्षता कर रहे कृष्णा प्रसाद तेन्नेटी को दिनभर के लिए कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.
Lok Sabha की कार्यवाही हर रोज की तरह Friday को हंगामे के साथ शुरू हुई. विपक्ष की नारेबाजी और विरोध के बीच लगभग 20 मिनट प्रश्नकाल चला, लेकिन हंगामा बढ़ने पर स्पीकर ओम बिरला ने कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक स्थगित किया. इसके बाद 12 बजे भी कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों ने हंगामा किया.
इस हंगामे के बावजूद सदन में कुछ आवश्यक कार्य निपटाए गए. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स विधेयक 2025 को, जिसे सेलेक्ट कमिटी से रिपोर्ट के साथ लाया गया था, औपचारिक रूप से वापस ले लिया. इस वापसी को हंगामे के बीच वॉयस वोट के जरिए मंजूरी दी गई.
दोपहर बाद सदन की अध्यक्षता कर रहे कृष्णा प्रसाद तेन्नेटी ने विपक्ष के सदस्यों से वेल खाली करने की कई बार अपील की और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी चिंताओं पर ध्यान दिया जाएगा. उनके बार-बार अनुरोधों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. विपक्ष के भारी हंगामे के कारण फिर दोपहर 3 बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. हालांकि, तीसरी बार कार्यवाही शुरू होने पर भी हंगामा नहीं रुका.
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि विपक्षी सदस्यों के पास जनहित के मुद्दे उठाने का अवसर होता है, लेकिन बहुत दुख की बात है कि निजी विधेयकों पर चर्चा के समय को भी विपक्ष ने बर्बाद किया है. किरेन रिजिजू ने सदन में फिर दोहराया कि सरकार नियम के तहत चर्चा के लिए तैयार है. इसके बावजूद, विपक्ष की नारेबाजी जारी रही.
विपक्षी सदस्यों के नेता बैनर-पोस्टर लेकर वेल में पहुंचे. लगातार हंगामा और नारेबाजी के कारण कृष्णा प्रसाद तेन्नेटी ने कार्यवाही को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया. अब Monday सुबह 11 बजे संसद की कार्यवाही शुरू होगी.
–
डीसीएच/
The post लोकसभा की कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे तक स्थगित हुई appeared first on indias news.
You may also like
सई परांजपे: 'महिला निर्देशक जो संवेदनशीलता ला सकती हैं वो पुरुष निर्देशक नहीं ला सकते'
फ्रेट कॉरिडोर केंद्र से सभी ट्रेनों की लाइव निगरानी होगी : मनीष अवस्थी
सभी जीवों के लिए सुरक्षित, वातावरण सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता: कपिल मिश्रा
एशिया कप के लिए तैयार हो रहे हैं सूर्यकुमार यादव, नेट्स पर शुरू की बल्लेबाजी
मुकेश ऋषि ने शेयर किया 'सलाकार' में 'जिया-उल-हक' की भूमिका निभाने का अनुभव