Next Story
Newszop

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को संजय जायसवाल ने बताया 'पॉलिटिकल जोकर'

Send Push

पटना, 4 जून . भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पॉलिटिकल जोकर बताया है. उन्होंने भगवंत मान के उस बयान को उनकी दिमाग की उपज बताया, जिसमें उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि भाजपा घर-घर जाकर सिंदूर बांटेगी, क्या आप मोदी के नाम का सिंदूर लगाएंगे? क्या यह ‘एक राष्ट्र, एक पति’ योजना है?

भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा, “पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का बयान उनके दिमाग की उपज है. भाजपा का इस तरह का कोई कार्यक्रम है ही नहीं, लेकिन भगवंत मान पहले से ही पॉलिटिकल जोकर रहे हैं. जो उनका प्रोफेशन था कि जोकर बनकर लोगों को हंसाना, आज पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर भी यही काम कर रहे हैं, जो शर्मिंदगी की बात है.”

इधर, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के सीज फायर को लेकर दिए गए बयान पर भाजपा के सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि देश विरोधी बात करने में राहुल गांधी इंजॉय करते हैं. पाकिस्तान सुबह से भारत को फोन कर रहा था, लेकिन यहां कोई उठा नहीं रहा था. जब भारत ने पाकिस्तान के एयरबसों को ध्वस्त कर दिया, तब उसके बाद ही उनसे कोई बात हुई.

उन्होंने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि उनकी आदत ही देश विरोधी हरकतें करने की है. उनको अपने सांसद जो विदेश गए हैं, उनसे ओपिनियन लेना चाहिए, तब इसके बाद इस विषय पर बोलना चाहिए. उनके आगे कहा कि राहुल गांधी के साथ दिक्कत ये है कि वे कुछ जानना नहीं चाहते हैं.

दरअसल, राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा था कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फोन किया, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरेंडर कर दिया. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक कार्यक्रम में गांधी ने कहा था, “भाजपा और संघ वालों को मैं अच्छी तरह से जानता हूं, इन्हें जरा सा धक्का मारो ये डरकर भाग जाते हैं. जैसे उधर से ट्रंप ने एक इशारा किया, फोन उठाया और कहा मोदी जी क्या कर रहे हो और जी हुजूर करते हुए नरेंद्र मोदी ने ट्रंप के इशारे का पालन किया.”

एमएनपी/डीएससी

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now