नई दिल्ली, 3 मई . कांग्रेस के लोकसभा सांसद एवं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के सरकार से सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने का मुद्दा गरमाया हुआ है. इस बीच शनिवार को दिग्गज कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पहलगाम हमले को लेकर सरकार पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि सरकार ने घाटी में अमन-चैन का वादा किया था, लेकिन वह विफल रही.
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “चरणजीत सिंह चन्नी को ऐसा लगा होगा, इसलिए वो बोल रहे हैं. लेकिन उस समय सरकार ने पाकिस्तान को जैसा सबक सिखाने का दावा किया था, वैसा नहीं किया गया. घाटी में आतंकवाद खत्म करने का दावा हवा हवाई ही साबित हुआ. सरकार की ओर से आतंकवाद के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई न किए जाने के कारण ही आतंकवादी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. सरकार की लापरवाही से उसी घाटी में 26 सैलानियों की धर्म के आधार पर चुन-चुन हत्या कर दी गई. सरकार ने पूरी दुनिया के सामने घाटी में अमन-चैन लाने का जो वादा किया था, उसे पूरा करने में विफल हुई.”
उन्होंने आगे कहा, “जिस बैसरन घाटी में यह हमला हुआ, वहां पर भी पुलिस नहीं थी. एक छोटी सी पुलिस चौकी भी नहीं थी. क्या यह खुफिया एजेंसी की गलती नहीं है? इस हमले का जिम्मेदार कौन है? अभी टीवी के पर्दे पर जंग हो रही है, बाकी कुछ नहीं दिख रहा है. कांग्रेस पार्टी कह रही है कि पाकिस्तान के खिलाफ जो भी कदम उठाए जाएं, वो कारगर और ठोस होने चाहिए. पाकिस्तान को शिकस्त देने के लिए सरकार जो भी कदम उठाना चाहे, उठाए, विपक्ष की तरफ से सरकार को पूरा समर्थन मिलेगा. लेकिन सरकार कुछ करती नहीं दिखाई दे रही है और कांग्रेस के साथ आरोप और प्रत्यारोप पर उलझने की कोशिश कर रही है.”
उल्लेखनीय है कि चरणजीत सिंह चन्नी ने शुक्रवार को कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में शामिल होने के बाद मीडियाकर्मियों से चर्चा के दौरान कहा, “हमारे देश में कोई बम गिरे तो क्या पता नहीं चलेगा? कहते हैं कि हमने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक किया, कुछ नहीं हुआ. कहीं नहीं दिखे सर्जिकल स्ट्राइक, किसी को नहीं पता चला.”
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “मैं तो सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत हमेशा मांगता रहा हूं.”
–
एससीएच/
The post first appeared on .
You may also like
आगरा में पति ने पत्नी की हत्या की, पुलिस को दी जानकारी
हरी मटर के सेवन के दुष्प्रभाव: जानें किन्हें करना चाहिए परहेज
Singapore General Election 2025: PM Lawrence Wong's PAP Secures Two-Thirds Majority
Waqf Act: AIMPLB ने केंद्र सरकार पर लगाया गलत आंकड़े पेश करने का आरोप, कार्रवाई की मांग
6 मई 2025 का पंचांग: जानिए आज की तिथि, शुभ मुहूर्त और राहुकाल