सीतामढ़ी, 21 मई . बिहार के सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया के पूर्व प्रखंड प्रमुख हत्या मामले का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया. इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दावा किया कि पति ने ही पराई महिला के चक्कर में पत्नी की हत्या कराई थी.
पुलिस ने इस मामले में पूर्व प्रखंड प्रमुख के पति भूषण बिहारी और कांट्रैक्ट किलर रॉबिन कुमार उर्फ परवा को गिरफ्तार कर लिया है.
सीतामढ़ी के पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने बताया कि बैरगनिया थाना क्षेत्र में दो मई को पूर्व प्रखंड प्रमुख और स्थानीय निवासी भूषण बिहारी की पत्नी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. भूषण बिहारी के बयान पर हत्या के मामले की प्राथमिकी बैरगनिया थाना में दर्ज कराई गई, जिसमें चार लोगों को आरोपी बनाया गया.
एसपी अमित रंजन ने बताया कि जब पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू की, तो प्राथमिकी में दर्ज घटना का विवरण और जांच में आए तथ्यों में काफी अंतर सामने आया. सीसीटीवी फुटेज में गोली मारने वाला सिर्फ एक व्यक्ति नजर आया. तकनीकी माध्यमों से जांच के बाद यह बात सामने आ गई कि पूर्व प्रखंड प्रमुख की हत्या की साजिश उसके पति ने ही रची थी.
एसपी ने बताया कि घटना के चार महीने पूर्व ही पति ने पत्नी का बीमा भी करवाया था. बीमा की राशि पाने के लिए हत्या की साजिश रची गई थी. पति का दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध था, इसलिए उसने पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए सुपारी किलर की तलाश की. पति दूसरी महिला को पाना चाहता था, उसे अपनी पत्नी बनाना चाहता था और पहली पत्नी की बीमा का पैसा भी अपने नाम करना चाहता था. इसी मकसद से उसने सुपारी किलर को दो लाख रुपए देकर पत्नी की हत्या करवाई थी.
उन्होंने बताया कि पति भूषण बिहारी और कांट्रैक्ट किलर रॉबिन कुमार उर्फ परवा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ने पुलिस के सामने अपना जुर्म स्वीकार किया है.
उन्होंने बताया कि इस मामले में अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
–
एमएनपी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
राजस्थान के इस जिले में फर्जी NGO चलाकर बेरोजगारों से की लाखों की वसूली, आवेदन फीस के नाम पर ठगे गए सैकड़ों युवा
Suhana Khan का जन्मदिन: Ananya Panday और Shanaya Kapoor ने दी बधाई
Weather update: राजस्थान में तप रही धरती, लोगों का घरों से निकलना हुआ मुश्किल, अलर्ट किया गया जारी
वक्फ कानून पर तीसरे दिन सुनवाई, केंद्र की दलील, हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड से तुलना नहीं कर सकते
पर्यटन सीजन ऑफ होते ही शहर की व्यवस्थाओं का फ्यूज उड़ा, सड़कों से लेकर सफाई तक हाल बेहाल