New Delhi, 19 जुलाई . गुयाना अमेजन वारियर्स ने Saturday को पहली बार ग्लोबल सुपर लीग का खिताब अपने नाम किया. इस टीम ने फाइनल में रंगपुर राइडर्स को 32 रन से शिकस्त दी.
रंगपुर राइडर्स की टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची थी. यह टीम पिछले सीजन खिताब अपने नाम कर चुकी थी, लेकिन इस बार उसे बतौर उपविजेता ही संतोष करना पड़ा.
गुयाना मे खेले गए खिताबी मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुयाना अमेजन वारियर्स की टीम ने चार विकेट खोकर 196 रन बनाए.
टीम 21 के स्कोर तक इविन लुईस (5) का विकेट गंवा चुकी थी. यहां से जॉनसन चार्ल्स ने रहमानुल्लाह गुरबाज के साथ दूसरे विकेट के लिए 127 रन की साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया.
गुरबाज 38 गेंदों में 66 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जिसमें चार छक्के और छह चौके शामिल थे. उनके आउट होने के बाद शिमरोन हेटमायर बल्लेबाजी के लिए उतरे, लेकिन दूसरी ही गेंद पर स्टंप आउट हो गए. हेटमायर अपना खाता तक नहीं खोल सके.
सलामी बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स 67 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए. उन्होंने 48 गेंदों की अपनी पारी में एक छक्का और 11 चौके लगाए. वहीं, रोमारियो शेफर्ड 9 गेंदों में 28 रन बनाकर नाबाद रहे.
विपक्षी टीम की ओर से खालिद अहमद, तबरेज शम्सी और इफ्तिखार अहमद को एक-एक विकेट हाथ लगा.
इसके जवाब में रंगपुर राइडर्स की टीम 19.5 ओवरों में 164 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. टीम 29 रन तक अपने शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों का विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन यहां से सैफ हसन ने इफ्तिखार अहमद के साथ चौथे विकेट के लिए 73 रन जोड़ते हुए टीम को संभाला.
सैफ 26 गेंदों में 41 रन बनाकर आउट हुए, जबकि इफ्तिखार अहमद ने 29 गेंदों में 46 रन की पारी खेली. इनके अलावा महिदुल इस्लाम अंकोन ने 17 गेंदों में 30 रन जड़े, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.
वारियर्स की ओर से ड्वेन प्रिटोरियस ने सर्वाधिक तीन विकेट अपने नाम किए, जबकि इमरान ताहिर और गुडाकेश मोती को दो-दो सफलता हाथ लगी. मोईन अली ने एक विकेट अपने नाम किया.
–
आरएसजी/
The post ग्लोबल सुपर लीग 2025 : रंगपुर राइडर्स को हराकर गुयाना अमेजन वारियर्स ने पहली बार जीता खिताब first appeared on indias news.
You may also like
गंगा की उफनाई लहरें चेतावनी बिंदु के करीब, बाढ़ का कहर, घाट डूबे, शवदाह में मुश्किलें
ऊर्जामंत्री को करना पड़ा गोस्वामी परिवार की महिलाओं के विरोध का सामना, ठीक से नहीं कर सके बांकेबिहारी के दर्शन
बांग्लादेश जमात-ए-इस्लामी का ढाका में शक्ति प्रदर्शन
कोरबा में रेत माफिया का आतंक, टायर फटने से मचा हड़कंप
चांपा बना सुरक्षित शहर, एआई से लैस 70 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए