वाशिंगटन, 14 जुलाई . अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह यूक्रेन को ‘पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम’ भेजेंगे. उनकी सरकार रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन के साथ युद्ध खत्म करने से इनकार करने पर नाराज नजर आ रही है.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने Sunday को मैरीलैंड के ज्वाइंट बेस एंड्रयूज में पत्रकारों से कहा, “हम यूक्रेन को पैट्रियट भेजेंगे, जिनकी उन्हें सख्त जरूरत है. पुतिन ने वाकई बहुत लोगों को चौंका दिया है. वह दिन में अच्छी बातें करते हैं और फिर शाम को बमबारी कर देते हैं. इससे मुझे समस्या है. मुझे यह पसंद नहीं है.”
ट्रंप ने बताया कि अभी इस पर फैसला नहीं लिया गया है कि यूक्रेन को कितने ‘पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम’ भेजने हैं. ट्रंप ने कहा, “इस पर अभी फैसला नहीं किया है, लेकिन उन्हें कुछ तो भेजी ही जाएंगी, क्योंकि उन्हें सुरक्षा की जरूरत है.”
डोनाल्ड ट्रंप बीते हफ्ते यूरोप में नाटो सहयोगियों को हथियार बेचने का फैसला कर चुके हैं, ताकि वह उन्हें कीव को सौंप सकें. अमेरिकी राष्ट्रपति का कहना है कि यह एयर डिफेंस सिस्टम नाटो के यूक्रेन को भेजे जाने वाले हथियारों का हिस्सा होंगे, जिसके लिए नाटो अमेरिका को भुगतान करेगा.
उन्होंने कहा, “हम मूल रूप से उन्हें बहुत ही परिष्कृत सेना की विभिन्न टुकड़ियां भेजने जा रहे हैं. वह हमें उनके लिए शत प्रतिशत भुगतान करने जा रहे हैं.”
डोनाल्ड ट्रंप इस हफ्ते नाटो महासचिव मार्क रट से मुलाकात करने वाले हैं. इस मुलाकात के दौरान कीव को हथियार आपूर्ति करने की योजनाओं पर चर्चा होने की उम्मीद है.
मार्क रट की वाशिंगटन डीसी की यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब ट्रंप ने संकेत दिया है कि वह Monday को रूस पर एक ‘बड़ा बयान’ देने वाले हैं.
पैट्रियट (एमआईएम-104) सामरिक बैलिस्टिक मिसाइल, क्रूज मिसाइल और एडवांस विमानों का मुकाबला करने के लिए सतह से हवा में मार करने वाला डिफेंस सिस्टम है, जो अमेरिकी सेना का सबसे एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम है.
–
आरएसजी/केआर
The post पुतिन दिन में बात करते हैं तो रात में बम बरसाते हैं, यूक्रेन को अमेरिका भेजेगा पैट्रियट मिसाइल: ट्रंप first appeared on indias news.
You may also like
क्या हवाई जहाज़ अब पहले से ज़्यादा हादसों का शिकार हो रहे हैं?
चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार, साइबर क्राइम टीम को मिली बड़ी सफलता
आज किस मूलांक पर बरसेगी किस्मत की कृपा? मूलांक 7 को मिलेगा भाग्य का साथ, 5 वालों को रहना होगा सतर्क, पढ़ें 16 जुलाई का अंक राशिफल
मजेदार जोक्स: बेटे को फोन देखता देख मां बोली
विराट कोहली और रोहित शर्मा को टेस्ट रिटायरमेंट के लिए मजबूर किया गया?