गिरिडीह, 26 जून . झारखंड के गिरिडीह जिले में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत लुकईया गांव में एक शख्स ने ससुराल में पत्नी की चाकू से गोद-गोदकर हत्या कर दी. इसके बाद वह भागने की कोशिश कर रहा था, तभी महिला के परिजनों और ग्रामीणों ने उसे पीट-पीटकर मार डाला.
वारदात बुधवार देर रात की है. इस दोहरे हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने दोनों के शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
बताया गया कि लुकईया गांव की रहने वाली मीना हांसदा की शादी छोटेलाल हांसदा के साथ आठ साल पहले हुई थी. शादी के कुछ वर्षों बाद दोनों के रिश्ते सामान्य नहीं रहे और मीना हांसदा मायके में आकर रहने लगी. इस बीच दोनों के बीच सुलह की कोशिश हुई.
कुछ दिन पहले छोटेलाल हांसदा ससुराल पहुंचा. बुधवार की रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और इसके बाद छोटेलाल ने पत्नी मीना पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी.
हत्या के बाद छोटेलाल भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मीना के परिजनों और गांव वालों को घटना की खबर मिल गई. लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई की. गंभीर रूप से घायल छोटेलाल ने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया.
वारदात की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव और मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो मौके पर पहुंचे. एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई थी. पत्नी की हत्या कर भाग रहे छोटूलाल हांसदा को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला. इस संबंध में मुफस्सिल थाने में दो केस दर्ज होंगे.
उन्होंने कहा कि जो लोग भी मारपीट और हत्या की वारदात में शामिल हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
–
एसएनसी/एबीएम
You may also like
Travel: अब EMI देकर करें कई तीर्थ स्थलों के दर्शन, IRCTC ने किया खास पैकेज का ऐलान
राजधानी में दहशत: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट और CMO को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियां हाइ अलर्ट पर
Saiyaara Box Office Collection: सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर मचा रही धमाल , जल्द ही छुएगी 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा
Joe Root : सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड खतरे में, क्या इंग्लैंड के जो रूट तोड़ पाएंगे 'मास्टर ब्लास्टर' का रिकॉर्ड?
RU का छात्रसंघ अध्यक्ष बनना क्यों है खास? लीक्ड फुटेज में देखिए वो नाम जिन्होंने राज्य की राजनीति को दिया ऐतिहासिक मोड़