सारण, 28 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर Tuesday को राष्ट्रीय जनता दल(राजद) नेता तेजस्वी यादव सारण जिले में थे. यहां उन्होंने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी उम्र कच्ची है, लेकिन जुबान पक्की है. मैं जो कहता हूं वो पूरा करता हूं, इस बात की गवाह बिहार की जनता है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि मैंने 17 महीने में युवाओं को नौकरी देना का काम किया है. महागठबंधन की Government बनने के बाद भी नौकरी दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि दो चरण में वोटिंग होगी. 14 तारीख को परिणाम आएगा. महागठबंधन की Government बनते ही 20 दिनों में एक कानून बनाया जाएगा कि बिना Governmentी नौकरी वाले परिवारों को मैं नौकरी दिलाने का काम करूंगा.
चुनावी सभा के दौरान तेजस्वी ने युवाओं से पूछा कि क्या आप Governmentी नौकरी पाने के लिए तैयार हैं. कौन तैयार है? अपने हाथ उठाकर मुझे दिखाओ. तेजस्वी को सुनने के लिए भारी संख्या में युवा पहुंचे थे.
तेजस्वी यादव ने भाजपा और एनडीए के नेताओं का जिक्र करते हुए कहा कि एक बार फिर हम रोजगार की बात कर रहे हैं, तो वह कहते हैं कि कहां से Governmentी नौकरी लाकर दूंगा. मैं बताना चाहता हूं कि जैसे 17 महीने में 5 लाख Governmentी नौकरियां दी गई, वैसे ही हर परिवार जिनके पास Governmentी नौकरी नहीं है, उन्हें नौकरी दी जाएगी.
उन्होंने नीतीश कुमार Government पर कॉपी पेस्ट करने का आरोप लगाया. तेजस्वी यादव ने कहा कि जैसे ही हमने माताओं और बहनों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली और माई बहिन योजना के तहत वित्तीय सहायता प्रदान करने की घोषणा की, वर्तमान Government ने बिजली फ्री देने का ऐलान कर दिया. 20 वर्षों में कभी पेंशन नहीं बढ़ाई थी, हमारी घोषणा के बाद यह भी हो गया.
तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं जो कहता हूं, करता हूं और लोग मेरे वादों पर भरोसा कर सकते हैं.
Chief Minister महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं के खाते में गए 10 हजार रुपए की सहायता राशि को तेजस्वी यादव ने रिश्वत बताते हुए कहा कि अभी दे रहे हैं, कल छीन भी लेंगे.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like

खैबर पख्तूनख्वा को बोलो पाकिस्तान का हिस्सा, नहीं तो... TTP के वार से बौखलाई मुनीर सेना, अपने ही नेताओं को धमकाया

रांची में प्रतिबंधित मांस लदे दो ट्रक जब्त, हिरासत में लिए गए चार लोग

Women's World Cup 2025: लौरा वोल्वार्ड्ट ने विश्व कप में खेली रिकॉर्ड तोड़, 169 रन बनाकर रचा इतिहास

इंस्टाग्राम और फेसबुक से बिहार की प्रगति नहीं होगी: राहुल गांधी

दुश्मनˈ चाटेगा धूल तिजोरी होगी पैसों से फुल बस आजमा लें कपूर के ये चमत्कारी टोटके﹒




