New Delhi, 8 नवंबर . दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने संन्यास के बाद वनडे में वापसी करते हुए अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है. Pakistan के खिलाफ खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन डिकॉक ने अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जीता.
क्विंटन डिकॉक ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 63, 123, और 53 रन की पारी खेली. कुल 239 रन बनाने वाले डिकॉक को प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया. डिकॉक सातवीं बार वनडे क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज बने हैं. दक्षिण अफ्रीका के लिए वनडे में डिकॉक से ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार पूर्व कप्तान शॉन पोलॉक के नाम है. पोलॉक ने आठ बार ये खिताब जीता है.
हाशिम अमला ने 6, एबी डिविलियर्स ने 6, जबकि जैक्स कैलिस ने 5 बार वनडे में दक्षिण अफ्रीका के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता है.
डिकॉक ने वनडे विश्व कप 2023 के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. तब 30 साल के डिकॉक ने अपने फैसले से सभी को चौंका दिया था. इसकी एक वजह वनडे विश्व कप 2027 भी है, जिसमें दक्षिण अफ्रीका सह-आयोजक है. लेकिन, डिकॉक ने अपने फैसले पर पुनर्विचार करते हुए संन्यास से वापसी की है और अपने पुराने फॉर्म में नजर आ रहे हैं. 32 साल के डिकॉक अगले विश्व कप में विपक्षी टीमों के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं.
वनडे करियर पर नजर डालें तो डिकॉक ने कुल 158 मैचों की 158 पारियों में 22 शतक और 32 अर्धशतक की मदद से 7,009 रन बनाए हैं. उनका टॉप स्कोर नाबाद 178 है. डिकॉक 128 छक्के और 791 चौके लगा चुके हैं.
–
पीएके/
You may also like

सिवनीः डुण्डासिवनी पुलिस की जुआ पर रेड कार्यवाही, 06 आरोपित गिरफ्तार

एसआईआर को लेकर कांग्रेस नेता फिर कर रहे हैं झूठ और भ्रम फैलाने का कार्यः खण्डेलवाल

राजगढ़ःतेज गति से जा रही कार पलटने से एक की मौत, तीन गंभीर घायल

रवि किशन-तेज प्रताप की मुलाकात सामान्य, राजद फैला रहा अफवाह : प्रतुल शाहदेव

खतरनाक रेस्टोरेंट हादसा: उबलते तेल से झुलसा व्यक्ति, वायरल वीडियो




