गांधीनगर, 9 अक्टूबर . यूक्रेन में साहिल की गिरफ्तारी ने Gujarat के मोरबी जिले में रहने वाले उसके परिवार को चिंता में डाल दिया है. Tuesday को साहिल की मां हसीना ने Chief Minister भूपेंद्र पटेल से मुलाकात कर अपने बेटे की रिहाई की मांग की.
हसीना ने बताया कि उनका बेटा साहिल जनवरी 2024 में पढ़ाई के लिए रूस गया था, लेकिन अब यूक्रेन में गिरफ्तार कर लिया गया.
हसीना के अनुसार, साहिल को पहले रूस में एक पार्सल पहुंचाने के दौरान गिरफ्तार किया गया. Police के मुताबिक, उस पार्सल में नशीला पदार्थ (ड्रग्स) था, जिसके बाद साहिल को रूस की जेल में डाल दिया गया. परिवार के मुताबिक, साहिल रूस में प्रताड़ित किया जा रहा था. रूस की ओर से साहिल से 1 करोड़ रुपए की मांग की गई थी.
मां ने बताया कि साहिल किसी भी कीमत पर रूस छोड़ना चाहता था. इसी बीच रूस की Government ने उसे ऑफर दिया कि अगर वह उनका काम करेगा तो उसे कुछ सुविधाएं दी जाएंगी, लेकिन बाद में वह कैसे यूक्रेन पहुंचा, इसकी जानकारी परिवार को वीडियो के माध्यम से पता चली.
उन्होंने बताया कि उन्हें एक वीडियो मिला, जिसमें साहिल कह रहा था कि वह बस रूस छोड़ना चाहता था. इसलिए उसने यूक्रेन बॉर्डर क्रॉस कर आत्मसमर्पण कर दिया. मां ने कहा कि साहिल एक निर्दोष लड़का है.
परिवार का कहना है कि साहिल केवल पढ़ाई के लिए रूस गया था और वह किसी अवैध गतिविधि में शामिल नहीं था. वर्तमान में परिवार साहिल की रिहाई और सुरक्षित लौटने की उम्मीद में हरसंभव प्रयास कर रहा है.
हसीना ने यह भी बताया कि उन्होंने यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क किया है, जहां से उन्हें आश्वासन दिया गया है. इसके साथ ही साहिल के परिवार ने इस मामले में President, Prime Minister, Chief Minister , मोरबी विधायक और Police को भी ज्ञापन सौंपा है.
–
पीआईएम/वीसी
You may also like
इंटरव्यू के लिए कॉल आएगी या नहीं, कंपनियां AI से चेक कर रहीं आपकी CV, जान लें इसमें क्या देखा जाता है
रोज की ये आदतें बिगाड़ रही आपकी सेहत` समय से पहले बनाती हैं बूढ़ा
मजेदार जोक्स: भाई शादी कैसी चीज़ है?
Utility News: आप भी अपने पार्टनर को जोड़ सकते हैं इस योजना में, मिलेगी हर महीने 5 हजार तक पेंशन
सीट शेयरिंग का फॉर्मूला एक-दो दिनों में निकल जाएगा: दिलीप जायसवाल