New Delhi, 20 अगस्त . राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के दरियागंज इलाके में Wednesday को एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां एक इमारत अचानक ढह गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हैं.
यह हादसा दरियागंज में स्थित सद्भावना पार्क का है. दिल्ली फायर सर्विसेज के अनुसार, Wednesday दोपहर 12:14 बजे इमारत गिरने की सूचना मिली. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू किया.
बचाव दल ने तीन घायल लोगों को मलबे से निकालकर तुरंत लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल पहुंचाया, जबकि तीन मजदूरों की मलबे में दबने से मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, मजदूर जाहिर, गुलसागर, और तौफीक को नजदीकी एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी मौत की पुष्टि की है.
दिल्ली पुलिस ने बताया कि Wednesday को सद्भावना पार्क में एक इमारत गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए. दमकलकर्मियों को दोपहर 12:14 बजे सूचना मिली और उन्होंने मलबे से घायलों को बचाया.
प्रशासन और दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) को घटना की जानकारी दे दी गई है. बचाव कार्य अभी भी जारी है. पुलिस ने बताया कि हादसे की जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली में इस तरह का हादसा सामने आया है. इससे पहले भी दिल्ली में कई हादसे देखने को मिल चुके हैं.
इससे पहले, 12 जुलाई को दिल्ली के वेलकम थाना इलाके में इमारत ढहने से दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि आठ लोगों को बचाया गया था.
वेलकम थाना क्षेत्र अंतर्गत जनता मजदूर कॉलोनी की ईदगाह रोड पर सुबह करीब पौने 7 बजे चार मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई थी.
घटना की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, लोकल पुलिस और सिविल डिफेंस की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी. उन्होंने मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकाला, लेकिन उनमें से दो की जान चली गई थी.
इसके अलावा, 19 अप्रैल को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में एक चार मंजिला इमारत ढहने से 10 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोगों को बचा लिया गया था.
–
एफएम/
You may also like
पिछले साल बच गए थे इस साल शनि दिखाएगा कोहराम -ˈˈ जानिए किन 3 राशियों पर आएगा तूफान
Stocks to Watch: आज Nava Bharat और IDBI Bank समेत इन शेयरों में दिख रहे तेजी के संकेत, दांव लगाना चाहेंगे
सहदेवी: खेतों में उगने वाली ये जड़ी-बूटी है लिवर की संजीवनी!ˈˈ इसके 36 फायदे जानकर आप आज से ही इसका काढ़ा बनाना शुरू कर देंगे
राहुल के चलने में ही विपक्ष का फायदा
मृत्यु के बाद किस तरह किया जाता है अच्छे-बुरे कर्मों काˈˈ हिसाब 20 मिनट के लिए मृत हुए इस शख्स ने खोला उस दुनिया का राज