Next Story
Newszop

साहिबगंज: शख्स ने पत्नी और दो बच्चों को उतारा मौत के घाट, पारिवारिक विवाद बना कारण

Send Push

साहिबगंज, 6 अगस्त . झारखंड के साहिबगंज जिला अंतर्गत तालझारी थाना क्षेत्र के दुधकोल गांव में Wednesday को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी, बेटे और बेटी को धारदार हथियार से काट डाला. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बजल हेम्ब्रम ने खुद तालझारी थाना पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया. प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि एक जमीन की खरीद-बिक्री को लेकर बजल हेम्ब्रम का अपनी पत्नी से विवाद हुआ था. इसके बाद उसने गुस्से में आकर पत्नी निर्मला हेम्ब्रम (40 वर्ष), बेटा बाबू हेम्ब्रम (17 वर्ष) और बेटी सुनैना हेम्ब्रम (13 वर्ष) पर धारदार हथियार से कई वार किए.

गांव के लोगों के अनुसार, बजल हेम्ब्रम ने जब गुस्से में आकर हथियार उठाया तो उसकी पत्नी और दोनों बच्चे जान बचाने के लिए घर से निकलकर भागे. बजल ने तीनों को दौड़ा-दौड़ाकर मारा. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. मृतकों के शरीर पर कई गहरे और गंभीर घाव पाए गए हैं, जिससे हमले की नृशंसता का अंदाजा लगाया जा सकता है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू की जांच में जुट गई है.

घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं और हत्या के पीछे के असली कारणों की गहराई से पड़ताल की जा रही है. इस हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोग गहरे सदमे में हैं और घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह मामला पारिवारिक जमीन विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, लेकिन विस्तृत जांच के बाद ही पूरा सच सामने आ सकेगा.

एसएनसी/डीएससी

The post साहिबगंज: शख्स ने पत्नी और दो बच्चों को उतारा मौत के घाट, पारिवारिक विवाद बना कारण appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now