New Delhi, 23 जुलाई . आईआरसीटीसी होटल घोटाले से जुड़े मामले में लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ कोर्ट का फैसला 5 अगस्त तक टल गया है. दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में यह मामला चल रहा है, जिसमें सीबीआई केस में आरोप तय करने पर फैसला आना था.
यह मामला आईआरसीटीसी के दो होटलों के रखरखाव वाले टेंडर में कथित गड़बड़ी से जुड़ा है. मामले में लालू प्रसाद यादव के अलावा उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव भी आरोपी हैं. हालांकि, कोर्ट के आदेश से यह तय होगा कि इस घोटाला केस में लालू परिवार के सदस्यों के खिलाफ मुकदमा चलेगा या नहीं. फिलहाल 5 अगस्त को राउज एवेन्यू कोर्ट अपना फैसला देगा.
आरोप है कि लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री (2004 से 2009 तक) रहने के दौरान आईआरसीटीसी के दो होटलों के रखरखाव का कॉन्ट्रैक्ट एक फर्म को देने में कथित तौर पर भ्रष्टाचार हुआ था. आईआरसीटीसी के यह होटल बीएनआर रांची और बीएनआर पुरी थे. रखरखाव का ठेका विजय और विनय कोचर के स्वामित्व वाली एक निजी फर्म सुजाता होटल को मिला था.
मामले में कुल 14 आरोपी हैं. लालू यादव, राबड़ी और तेजस्वी यादव के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार के आरोप हैं.
केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने जुलाई 2017 में लालू प्रसाद यादव के खिलाफ इस मामले में First Information Report दर्ज की थी. सीबीआई ने दावा किया कि टेंडर के बदले में लालू प्रसाद यादव को एक बेनामी कंपनी के माध्यम से तीन एकड़ प्रमुख भूमि मिली. मामले में सीबीआई ने कई जगहों पर छापेमारी भी की थी.
हालांकि, लालू परिवार सीबीआई के आरोपों को खारिज कर चुका है. लालू परिवार की ओर से कोर्ट में दलील दी गई कि सीबीआई के पास इस केस में मुकदमा चलाने के लिए सबूत नहीं हैं. फिलहाल 5 अगस्त को राउज एवेन्यू कोर्ट के आदेश से स्पष्ट होगा कि लालू परिवार पर मुकदमा चलेगा या नहीं.
–
डीसीएच/
The post आईआरसीटीसी होटल घोटाला: लालू परिवार के खिलाफ अब 5 अगस्त को फैसला सुनाएगा कोर्ट appeared first on indias news.
You may also like
रणथंभौर में बाघिन 'मछली' को मिलेगा अमर सम्मान! सरिस्का की तर्ज पर बन रहा स्मारक, जानें उससे जुड़ी 10 अनसुनी बातें
"बिहार में वोटबंदी...' संसद सत्र के बीच इमरान प्रतापगढ़ी के बयान से मचा सियासी तूफान, वीडियो में देखे विपक्ष का पलटवार
सुहागरात ˏ के बाद नहीं मिले खून के निशान तो सास ने बहू की वर्जिनिटी पर उठाए सवाल, मानसिक प्रताड़ना से टूटी महिला ने उठा लिया ये कदम
Solar Eclipse: सदी में एक बार लगने वाला पूर्ण सूर्य ग्रहण चौंकाएगा, क्या 2 अगस्त को पूरी दुनिया अंधेरे में डूब जाएगी? जानें सच
हर ˏ रात अचानक 3 से 5 के बीच टूट रही है नींद तो समझ जाएंं कि भगवान दे रहे हैं ये संकेत