Mumbai , 30 सितंबर . Bollywood Actor रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’ को रिलीज हुए 14 साल पूरे हो गए हैं. उन्होंने इस फिल्म को लेकर अपने विचार social media पर साझा किए.
रणदीप हुड्डा ने बताया कि यह फिल्म उनके दिल में हमेशा एक खास जगह रखेगी. Tuesday को उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसकी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए बताया कि इस फिल्म ने उनके करियर और जिंदगी पर कितना गहरा प्रभाव डाला है.
Actor ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “उलझे हुए वफादारों से लेकर अविस्मरणीय किरदारों को दिखाने वाली फिल्म ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’ के 14 साल पूरे हुए. यह एक ऐसी फिल्म है, जिसका मेरे दिल में हमेशा एक खास स्थान रहेगा. इतने सालों तक इस कहानी को जीवित रखने के लिए धन्यवाद.”
रणदीप हुड्डा ने इस पोस्ट में जो तस्वीरें शेयर की है, उनमें जिमी शेरगिल और माही गिल भी नजर आ रहे हैं. इस फिल्म को तिग्मांशु धूलिया ने डायरेक्ट किया था. यह ‘साहेब, बीवी और गैंगस्टर’ सीरीज की पहली फिल्म थी. इसमें रणदीप हुड्डा ने ललित उर्फ बबलू की भूमिका निभाई थी. यह फिल्म 30 सितंबर 2011 को रिलीज हुई थी.
कुछ दिन पहले, रणदीप हुड्डा ने सारागढ़ी युद्ध के वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए एक पोस्ट लिखा था. इसमें उन्होंने लिखा था, “एक सपना जिसे मैं दुनिया के साथ साझा नहीं कर पाया. सितंबर 1897 में हवलदार ईशर सिंह के नेतृत्व में 21 सिख सैनिकों द्वारा लड़ी गई सारागढ़ी की लड़ाई साहस और बलिदान की एक महागाथा है. इसमें शहीद हुए वीरों को हमारी भावपूर्ण श्रद्धांजलि.”
रणदीप हुड्डा ‘बैटल ऑफ सारागढ़ी’ नाम की एक फिल्म का हिस्सा थे. इसमें वह हवलदार ईशर सिंह की मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले थे. फिल्म के कुछ सीन शूट हो चुके थे. यह फिल्म निर्माता राजकुमार संतोषी ने 2016 में बनाने की घोषणा की थी, मगर बाद में इसे बंद कर दिया गया.
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणदीप हुड्डा पिछली बार Actor सनी देओल के साथ एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘जाट’ में नजर आए थे. वह बहुत जल्द फिल्म ‘मैचबॉक्स’ में दिखाई देंगे.
–
जेपी/एबीएम
You may also like
शस्त्र पूजन कार्यक्रम हमारा पारंपरिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम : रोहन सक्सेना
भोपालः राष्ट्रीय उद्यान वन विहार में वन्यजीव सप्ताह में हुए विभिन्न कार्यक्रम
इंदौर स्वच्छता के साथ अन्य क्षेत्रों में भी तेजी से आगे बढ़े : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मप्रः मुख्यमंत्री ने इंदौर में गोबर से स्वदेशी दीये बनाये जाने के नवाचार की सराहना की
मप्रः मुख्यमंत्री ने मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन कर लांच किया इंदौर पुलिस का चेटबॉट