भोपाल, 22 अप्रैल . महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को कटघरे में खड़ा करते हुए गंभीर आरोप लगाए थे. राहुल के आरोपों को पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने तथ्यहीन बताया है.
मंगलवार को न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने कहा कि विदेश की धरती पर जाकर राहुल गांधी चुनाव आयोग के बारे में क्या कह रहे हैं, मैं उस पर टिप्पणी नहीं करूंगा. क्योंकि, राजनीति में हर नेता दूसरे पर हस्तक्षेप करता है. लेकिन, जहां तक बात है कि उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव में वोटों की संख्या को लेकर आरोप लगाया तो वह तथ्यहीन है. क्योंकि, इसे चुनाव आयोग भी कई बार नकार चुका है. उन्होंने कहा कि वो शाम 5 बजे का आंकड़ा देकर कहते हैं कि कई लाख वोट कैसे बढ़े. मैं बताना चाहता हूं कि शाम छह बजे तक पोलिंग होती है और एक घंटे में इतने बड़े प्रदेश में वोटों की संख्या बढ़ना लाजमी है. मुझे महाराष्ट्र चुनाव को लेकर कहीं भी गलत नहीं लगता है.
बता दें कि राहुल गांधी ने अमेरिका में एक कार्यक्रम में आरोप लगाया था कि चुनाव की निष्पक्षता के साथ समझौता किया गया है. उन्होंने अपने दावे के समर्थन में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का उदाहरण दिया था. उन्होंने मतदान के आखिरी दो घंटों में 65 लाख वोट डाले जाने के चुनाव आयोग के “तर्क” पर सवाल उठाया और इसे “असंभव” बताया था.
वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने कहा कि कई बार पहले भी बहस हो चुकी है. पिछले 10 साल से यह चल रहा है. एक देश, एक चुनाव देश में संभव है. इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण है इसका लॉजिस्टिक तैयार करना. अगर एक देश एक चुनाव होता है तो 2034 में इसे अमल में लाया जाएगा.
पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा पर राष्ट्रपति शासन लगाए की मांग पर उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की स्थितियां बिलकुल अलग है. मैंने पश्चिम बंगाल में चुनाव भी करवाया है. राष्ट्रपति शासन लगाए जाने पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. यह पूरा मामला राजनीति से जुड़ा हुआ है.
–
डीकेएम/
The post first appeared on .
You may also like
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कौन सा मनी प्लांट लगाना चाहिए. मनी प्लांट लगाते समय कभी न करें ये गलती ι
जानिए सप्ताह का कौनसा दिन आपके लिए अच्छा और कौनसा बुरा? ι
बिहार में कई वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला, कई को सौंपे गए अतिरिक्त प्रभार
फरिश्ता बनकर आएंगे मंगलदेव, चमक जाएगी इन राशियों की किस्मत. खत्म होगा दुख, मिलेगा ढेर सारा धन ι
दिल्ली कैपिटल्स की जीत के बाद ऋषभ पंत ने बताई मयंक यादव की अनुपस्थिति की वजह