Bhopal , 16 अक्टूबर . Madhya Pradesh की बेटियों के लिए 31 अक्टूबर का दिन खास रहने वाला है, क्योंकि वे इस दिन Gujarat में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर में बैंड वादन करेंगी. बताया गया है कि Bhopal की बेटियां राष्ट्रीय एकता दिवस 31 अक्टूबर को Gujarat के एकता नगर (स्टैच्यू ऑफ यूनिटी) परिसर में Prime Minister Narendra Modi की मौजूदगी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी.
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित बैंड प्रतियोगिता में सेंट जोसेफ कॉन्वेंट ईदगाह हिल्स स्कूल Bhopal की बालिका टीम ने राज्य में प्रथम स्थान हासिल कर राष्ट्रीय स्तर पर Madhya Pradesh का प्रतिनिधित्व करते हुए देश में दूसरा स्थान हासिल किया था. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उसी टीम को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर में 31 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के लिए चुना है.
गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय बैंड प्रतियोगिता में शामिल दो टीमों को आमंत्रित किया है. बालिका वर्ग में द्वितीय स्थान हासिल करने वाले Bhopal के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल और बालक वर्ग में देश में पहला स्थान हासिल करने वाली Rajasthan की टीम शामिल है. ये दोनों टीमें संयुक्त रूप से Prime Minister मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में होने वाले कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देंगी.
यह कार्यक्रम लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम में प्रदेश की बैंड टीम राज्य Police बल, सीमा सुरक्षा बल, अन्य सुरक्षा बल और एनसीसी की टीमों के साथ मंच साझा करेगी.
बैंड में शामिल 30 बालिकाओं की टीम उनके प्रशिक्षक रसिक नागर पांडेय के साथ 23 अक्टूबर को Gujarat के लिए प्रस्थान करेगी.
पांडेय ने बताया कि कार्यक्रम में बैंड टीम द्वारा हिंदी, Gujaratी, अंग्रेजी, स्पेनिश और जर्मन धुनें प्रस्तुत की जाएंगी. स्कूल की प्राचार्य सिस्टर लिली ने बताया कि बैंड की टीम पिछले 15 दिन से इस गौरवपूर्ण कार्यक्रम के लिए तैयारी कर रही है. इस कार्यक्रम में शामिल होना हमारे स्कूल, Bhopal और पूरे Madhya Pradesh के लिए गौरव की बात है.
–
एसएनपी/डीकेपी
You may also like
5 करोड़ कैश, 22 महंगी घड़ियां, मर्सिडीज और ऑडी कार.. तस्वीरों में देखे पंजाब के रिश्वतखोर DIG के घर क्या मिला
तिल भी खोल सकता है किस्मत का दरवाज़ा! शरीर के` इन 5 हिस्सों पर हो तो समझिए आप पर है धन लक्ष्मी की कृपा
आज का राशिफल: 17 अक्टूबर 2025 के लिए सभी राशियों की भविष्यवाणी
दिल्ली विश्वविद्यालय में प्राध्यापक के खिलाफ छात्रों के साथ दुर्व्यवहार का मामला
डायबिटिक मरीजों के लिए वरदान है ये खास जूस, नहीं` खानी पड़ेगी शुगर की गोली