New Delhi, 24 अक्टूबर . दिल्ली के कप्तान आयुष बडोनी Saturday से अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में Himachal Pradesh के खिलाफ शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी मैच में खेलेंगे. बडोनी को दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ होने वाले मैच में भारतीय ए टीम का हिस्सा बनाया गया है.
को मिली जानकारी के मुताबिक, “India ए के पहले मैच के लिए Bengaluru से बाहर के खिलाड़ियों की रिपोर्टिंग तिथि 28 अक्टूबर है. उस दिन रणजी ट्रॉफी का दूसरा दौर समाप्त होगा. इसका मतलब है कि बडोनी मैच खत्म करके India ए टीम से जुड़ने के लिए Bengaluru जा सकते हैं.”
बडोनी हैदराबाद के खिलाफ हुए सीजन के पहले मैच में दिल्ली के लिए खेले थे. पहली पारी में उन्होंने 53 रन बनाने के साथ ही मैच में 6 विकेट लिए थे. मैच ड्रॉ रहा था. बडोनी का प्रदर्शन मौजूदा सीजन में अच्छा रहा है. उन्होंने दलीप ट्रॉफी में उत्तर क्षेत्र के लिए 63, नाबाद 204, और 40 रन की पारियां खेली थीं.
इसके बाद उन्होंने Lucknow में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहले चार दिवसीय मैच में India ए के लिए 21 रन बनाए, और Kanpur में दो सीमित ओवरों के मैचों में 50 और 21 रन की पारियां खेलने के साथ तीन विकेट भी लिए. बडोनी का Himachal Pradesh के खिलाफ होने वाले मैच के लिए दिल्ली टीम से जुड़ना टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी को मजबूती देगा.
Himachal Pradesh के खिलाफ मैच में दिल्ली की टीम से ऋषभ पंत नहीं जुड़ेंगे.
को मिली जानकारी के मुताबिक, ऋषभ पंत सितंबर के मध्य से अपनी रिकवरी प्रक्रिया के लिए सीओई में हैं. दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए उन्हें India ए का कप्तान बनाया गया है. पंत का सीओई में India ए के मैच खेलना मैच फिटनेस और उनकी तैयारी का आकलन करने के लिए एक बेहतर विकल्प होगा.
हैदराबाद के खिलाफ ड्रॉ हुए मुकाबले में दिल्ली को तीन अंक मिले थे. दिल्ली को पहली पारी में बढ़त मिली थी. इसी वजह से उसे 3 अंक मिले. दिल्ली के लिए सनत सांगवान और आयुष दोसेजा ने दोहरा शतक लगाया था. सांगवान ने 470 गेंदों पर नाबाद 211 और दोसाजे ने 279 गेंदों पर 209 रनों की पारी खेली.
दिल्ली की टीम
आयुष बडोनी (कप्तान), यश ढुल (उप-कप्तान), अर्पित राणा, सनत सांगवान, अनुज रावत (विकेटकीपर), सुमित माथुर, शिवम शर्मा, रौनक वाघेला, नवदीप सैनी, सिमरजीत सिंह, मनी ग्रेवाल, सिद्धांत शर्मा, ध्रुव कौशिक, प्रणव राजवंशी (विकेटकीपर), नितीश राणा, हिम्मत सिंह, आयुष दोसेजा, राहुल डागर, रितिक शौकीन, प्रियांश आर्य, तेजस्वी (विकेटकीपर), वैभव कांडपाल और रोहन राणा.
–
पीएके
You may also like

अफगानिस्तान से खुली जंग होगी... पाकिस्तानी रक्षा मंत्री की तालिबान को सीधी धमकी, इस्तांबुल वार्ता से पहले आया बड़ा बयान

बिहार में सियासत की ट्रेन वाली रफ्तार! छठ में मुसाफिरों की मुश्किल पर जुबानी तलवारबाजी

भारत का डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन अदाणी-गूगल एआई हब के साथ तेजी से बढ़ रहा आगे

रिटेल इन्वेस्टर्स का फेवरेट स्टॉक 150 रुपए से गिरकर 28 रुपए के भाव पर आया, FII की बिकवाली, अब फिर से स्टॉक में तेज़ी

शादीशुदा मर्दों के लिए रामबाण नुस्खा: इलायची को इन 2 चीज़ों` के साथ मिलाकर पिएं कमजोरी होगी छूमंतर




