अंबाला, 13 अगस्त . हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने Wednesday को अपने बेबाक अंदाज में कांग्रेस और पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला. उन्होंने हरियाणा कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की सूची जारी करने पर निशाना साधा और विरोधी पार्टी के कमजोर संगठन पर सवाल उठाए.
हरियाणा कांग्रेस द्वारा जिला अध्यक्षों की सूची जारी करने पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा, “प्रजातांत्रिक पार्टी होने का दावा करने वाली कांग्रेस में नियुक्तियां ऊपर से थोपी जा रही हैं, जबकि अन्य पार्टियों में संगठन नीचे से ऊपर बनता है.”
उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “कांग्रेस अब तक बिना संगठन के चल रही थी. यह प्रक्रिया ऐसी है, जैसे घी की एजेंसी बांटी जा रही हो. पहले राष्ट्रीय स्तर पर, फिर राज्य और अब जिला स्तर पर नियुक्ति हो रही है. शायद अब स्थानीय स्तर की बारी है.”
दूसरी ओर, पाकिस्तान के भारत को सबक सिखाने की बात पर विज ने करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा, “भारत पाकिस्तान की इन गीदड़ भभकियों से डरने वाला नहीं है. पाकिस्तान अपनी जनता का ध्यान आंतरिक समस्याओं से हटाने के लिए ऐसे बयान देता है.”
विज ने पाकिस्तान की आर्थिक बदहाली, खाद्य संकट और महंगाई का जिक्र करते हुए कहा, “ये बयान वहां की जनता को शांत करने की कोशिश मात्र है.”
भारत की ताकत का हवाला देते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा, “हमने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए पाकिस्तान के दांत खट्टे किए हैं. क्या उन्हें अभी भी होश नहीं आया?”
उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत ऐसी धमकियों से विचलित नहीं होगा और अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए तैयार है.
–
एससीएच/एबीएम
You may also like
गुजरात की वो लड़की जिसे अमिताभ बच्चन खुद लिखतेˈ हैं खत पैरों से चलाती है फोटोकॉपी की दुकान जानिए उसकी ज़िन्दगी की कहानी
Hero XPulse 210 को टक्कर देने वाली Kawasaki KLX230 कि ये 5 बातें, जो बनाएंगी आपको फैन
जीजा-साली से अकेले में हुई एक भूल फिर करˈ बैठे ऐसा कांड पहुंच गए जेल दीदी बोली- मुझे तो कभी पता ही नहीं लगता अगर…
कराची: स्वतंत्रता दिवस जश्न में फायरिंग, तीन की मौत, कई घायल
दिल्ली में भारी बारिश के बीच बड़ा हादसा, पेड़ गिरने से पिता की मौत, बेटी गंभीर रूप से घायल, देखें वीडियो